एमिटी विश्वविद्यालय खरोरा में सक्षम जिला रायपुर द्वारा नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा संपन्न
बलौदाबाजार। सक्षम जिला रायपुर द्वारा आयोजित नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम 8 सितंबर 2025, सोमवार को एमिटी विश्वविद्यालय खरोरा, रायपुर में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 25 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित पखवाड़े का हिस्सा था। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं सक्षम सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सक्षम प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राजेश अवस्थी रहे। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को “नेत्रदान संकल्प” लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ
-
नेत्रदान विषय पर जागरूकता व्याख्यान
-
विद्यार्थियों के साथ संवाद एवं प्रश्नोत्तर सत्र
इस अवसर पर डॉ. व्ही. प्रसाद कोल्ला (प्रोफेसर व डायरेक्टर, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एवं सक्षम रायपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य) ने सक्षम के उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया और संगठन की सेवा गतिविधियों से परिचित कराया। साथ ही, सक्षम जिला रायपुर द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी सतीश राजवाड़े ने दी।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य
-
अविनाश चटर्जी (सक्षम जिला सचिव रायपुर)
-
नूतन लेखराम सेन (सक्षम बलौदाबाजार जिला सचिव)
-
डॉ. शिवकांत दुबे (नेत्र विशेषज्ञ एवं सक्षम दृष्टि प्रकोष्ठ प्रमुख, जिला रायपुर)
-
सुभाष जंघेल (सक्षम जिला युवा प्रमुख रायपुर)
सफल आयोजन हेतु सक्षम जिला रायपुर ने एमिटी विश्वविद्यालय परिवार, सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।