\

जारी है विजय का शंखनाद, निर्णायक मोड़ पर नक्सलवाद के खिलाफ जंग : मुख्यमंत्री साय

रायपुर, 21 मई 2025। नारायणपुर जिले में छत्तीसगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) ने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए 27 नक्सलियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन की विशेषता यह रही कि यह अत्यंत विषम भौगोलिक परिस्थितियों में अंजाम दिया गया, जहाँ दुर्गम जंगल और पहाड़ी क्षेत्र अभियान के रास्ते में बड़ी चुनौती थे।

इस कार्रवाई में कुख्यात नक्सल लीडर नंबाला केशव राव के मारे जाने की पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों ने कर दी है। केशव राव को माओवादी संगठन के शीर्ष रणनीतिकारों में गिना जाता था और उसकी मौत को नक्सल नेटवर्क की रीढ़ पर गहरे प्रहार के रूप में देखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस ऑपरेशन में शामिल डीआरजी जवानों के साहस की सराहना करते हुए उन्हें देश और प्रदेश की स्थायी शांति के सच्चे नायक बताया। उन्होंने कहा, “यह केवल एक सैन्य सफलता नहीं, बल्कि शांति की स्थापना की दिशा में एक निर्णायक कदम है।”

मुख्यमंत्री ने इस दौरान ऑपरेशन में एक जवान के शहीद होने की सूचना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि “प्रदेश उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेगा। सरकार उनके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।” उन्होंने घायल जवानों के सर्वोत्तम इलाज के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तय की गई मार्च 2026 की समय-सीमा को लक्ष्य बनाकर छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान पूरी दृढ़ता और रणनीतिक सूझबूझ के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में प्रदेश के सुरक्षा बल निर्णायक सफलता की ओर अग्रसर हैं।

इस अभियान को प्रदेश में नक्सलवाद के अंत की शुरुआत माना जा रहा है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में शांति, विकास और विश्वास की नई रोशनी फैलने की उम्मीद है।