नक्सल प्रभावित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल: 79 प्रशिक्षणार्थियों को मिली प्रोत्साहन राशि
रायपुर, 27 नवंबर 2025/ जिला प्रशासन ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, पुनर्वास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नक्सलवादी आत्मसमर्पित, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 के तहत जिला कौशल विकास प्राधिकरण और लाइवलीहुड कॉलेज नारायणपुर द्वारा प्रशिक्षित 79 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण पूरा करने पर कुल 10 लाख 33 हजार 965 रुपये की प्रोत्साहन राशि चेक के रूप में प्रदान की गई।
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने इन आत्मसमर्पित युवाओं को ड्राइविंग, प्लंबिंग, सिलाई और आजीविका आधारित अन्य trades में प्रशिक्षण पूर्ण करने पर शुभकामनाएँ दीं। इन प्रशिक्षणार्थियों का संबंध जिले के अत्यंत सुदूर इलाकों—सोनपुर, अबूझमाड़ और कोंडागांव—से है, जहां लंबे समय से विकास गतिविधियों का प्रभाव सीमित रहा है।
कलेक्टर ने प्रोत्साहन राशि के सही उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि धनराशि को परिवार की जरूरतों, बच्चों की पढ़ाई, खेती-किसानी और रोजगार संबंधी गतिविधियों में लगाया जाए। उन्होंने युवाओं से कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अपने कौशल का इस्तेमाल करते हुए गांवों में ही स्थिर आजीविका के रास्ते खोजें और स्थानीय स्तर पर खेती, मकान निर्माण और अन्य कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
महिला प्रशिक्षणार्थियों को स्व-सहायता समूहों से जुड़ने, सिलाई कार्य को संगठित तरीके से आगे बढ़ाने और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं प्लंबिंग प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को जलसुविधा, नलकूप स्थापना और मरम्मत जैसे कार्यों में गांवों के लिए उपयोगी सेवाएँ प्रदान करने की सलाह दी गई।
बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को डिजिटल सुरक्षा के बारे में जागरूक किया और कहा कि किसी अनजान कॉल, लिंक या संदेश पर भरोसा न करें। ओटीपी, एटीएम पिन और बैंक संबंधी जानकारी कभी साझा न करें। किसी संदिग्ध स्थिति में तुरंत बैंक या प्रशासन को सूचित करें।
कार्यक्रम के अंत में 79 प्रशिक्षणार्थियों को चेक वितरित किए गए और उन्हें आत्मनिर्भरता और मुख्यधारा में सक्रिय भागीदारी की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह पहल नक्सल प्रभावित युवाओं को सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में जिला प्रशासन की प्रभावी कोशिश है।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
