बस्तर पुलिस को एक और सफ़लता, अबुझमाड़ में दो महिला नक्सलियों समेत सात मारे
जगदलपुर, 30 अप्रैल / मंगलवार सुबह नारायणपुर जिले के टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सचिंग के दौरान अब तक 2 महिला सहित 7 नक्सली के शव बरामद किये गये, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है।
मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि कर दी है। दोपहर को पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार 29 अप्रैल को नारायणपुर कांकेर सीमावर्ती इलाके के अबुझमाड़ में डीआरजी / एसटीएफ जवान संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान 30 अप्रेल सुबह छ; बजे से ग्राम टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पुलिस पार्टी एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और एसटीएफ की टीमों ने नक्सलियों को कई जगहों पर घेरा। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस मुठभेड़ में दोपहर 12 बजे तक 2 महिला सहित 7 नक्सली ढेर हो चुके हैं।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सचिंग के दौरान 7 नक्सली के शव बरामद किये गये, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है। सर्च के दौरान नक्सलियों का डेरा से पुलिस ने एक एके 47 सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद एवं दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की है।
विस्तृत जानकारी सचिंग अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जाएगी। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले जवानों ने कांकेर जिले के छोटे बेठिया में 29 नक्सलियों को मार गिराया था।