futuredछत्तीसगढताजा खबरें

नेशनल रोवर–रेंजर जंबूरी बना लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला, यूथ पार्लियामेंट में दिखा भविष्य का नेतृत्व

बालोद जिले के ग्राम दुधली में आयोजित नेशनल रोवर–रेंजर जंबूरी उत्साह, अनुशासन और सक्रिय सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। आयोजन के तीसरे दिन जंबूरी परिसर लोकतांत्रिक चेतना और नागरिक बोध का जीवंत केंद्र बन गया, जब युवाओं को लोकसभा की कार्यवाही का प्रत्यक्ष और व्यवहारिक अनुभव कराया गया।

यूथ पार्लियामेंट के विशेष सत्र में रोवर–रेंजरों ने सांसदों की भूमिका निभाई, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने संसद अध्यक्ष के रूप में कार्यवाही का संचालन किया। युवाओं ने लोकहित से जुड़े विषयों पर सारगर्भित चर्चा की और जिस आत्मविश्वास, विषय की समझ तथा मर्यादित संवाद शैली का परिचय दिया, उसने उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। यह मंच भावी जनप्रतिनिधियों को लोकतंत्र की बारीकियां सिखाने का प्रभावी माध्यम बनकर उभरा।

अनुशासन और आत्मविश्वास की मिसाल बने युवा
यूथ पार्लियामेंट की सराहना करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि रोवर–रेंजरों ने जिस गंभीरता और अनुशासन के साथ अपनी भूमिका निभाई है, उससे देश के उज्ज्वल भविष्य की तस्वीर स्पष्ट दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि आज के युवा ही कल के समाज का नेतृत्व करेंगे और भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। ऐसे आयोजनों से युवाओं में संसदीय परंपराओं, लोकतांत्रिक मूल्यों और जिम्मेदार नागरिकता की मजबूत नींव तैयार होती है।

See also  राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी का भव्य समापन, स्काउटिंग से मिलती है नेतृत्व और सेवा की सीख: विष्णुदेव साय

स्कूली शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रोवर–रेंजर देश का भविष्य हैं और ऐसे मंच उन्हें नेतृत्व, सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करते हैं।

इस अवसर पर भारतीय स्काउट एवं गाइड के मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉ. के. के. खंडेलवाल, राज्य मुख्य आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह खालसा, जिला मुख्य आयुक्त श्री राकेश यादव, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्काउट–गाइड, रोवर–रेंजर और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

सीख, सेवा और साहस से भरा जंबूरी का तीसरा दिन
जंबूरी के तीसरे दिन प्रतिभागियों के लिए विविध और प्रेरक गतिविधियों का आयोजन किया गया। दिन की शुरुआत जागरण, शारीरिक परीक्षण और फ्लैग सेरेमनी से हुई, जिसमें अनुशासन और एकता का संदेश दिया गया। डॉग शो में प्रशिक्षित कुत्तों के कौशल का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं मार्चपास्ट प्रतियोगिता में दलों ने अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

See also  सांसद संकुल विकास परियोजना से जनजातीय क्षेत्रों में स्वरोजगार और विकास को मिलेगी गति: विष्णुदेव साय

स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी प्रतियोगिताओं में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। आदिवासी संस्कृति और आधुनिकता के संगम को दर्शाती प्रस्तुतियों ने जंबूरी को विशेष रंग प्रदान किया। पारंपरिक वेशभूषा, लोकवाद्य, आदिवासी नृत्य और पारंपरिक व्यंजनों की प्रस्तुति के साथ हॉर्स राइडिंग, बाइक रेस और वाटर एक्टिविटी जैसी साहसिक गतिविधियों ने प्रतिभागियों में रोमांच भर दिया।

इसके अलावा आपदा प्रबंधन, ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज, वृक्षारोपण, प्रश्नोत्तरी, नाइट हाईक और पायोनियरिंग प्रोजेक्ट जैसी गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को व्यवहारिक ज्ञान और नेतृत्व कौशल से जोड़ा गया। एरिना में आयोजित इंटरनेशनल नाइट कार्यक्रम में विभिन्न देशों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जंबूरी को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया और सहभागियों को वैश्विक सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराया।