futuredछत्तीसगढताजा खबरें

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में 329 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज अपने बिलासपुर प्रवास के दौरान पुलिस ग्राउंड में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिले के लिए बड़ी सौगात दी। उन्होंने 329 करोड़ 77 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले 47 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 42 नए कार्यों का शिलान्यास (309 करोड़ 95 लाख रुपये से अधिक की लागत) और 5 कार्यों का लोकार्पण (19 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत) शामिल था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोनी में 11 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से निर्मित संभागीय आयुक्त कार्यालय का उद्घाटन किया। इसी क्रम में उन्होंने 11 लाख रुपये की लागत से तैयार राजा रघुराज सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण किया।

स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 6 करोड़ 99 लाख रुपये से वंदे मातरम उद्यान और ड्यूल पाइपिंग के तहत एसटीपी निर्माण कार्य, नगर निगम बिलासपुर के वार्ड 18 में 30 लाख 33 हजार रुपये की लागत से रिटर्निंग वॉल, इंटरलॉकिंग पोर्च, टाइल्स एवं चैनल लिंक फेंसिंग का कार्य तथा महमंद स्थित प्राथमिक शाला लालखदान के नवीन भवन में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण भी किया गया।

See also  अमेरिका से प्रत्यर्पित हुए अपराधी अनमोल बिश्नोई, एनआईए की हिरासत में दिल्ली पहुंचा

मुख्यमंत्री ने कोटा भैंसाझार में 4 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित भैंसाझार उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। साथ ही टिकरी और चिल्हाटी में 30-30 लाख रुपये की लागत से महतारी सदन निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी।

इस मौके पर श्री साय ने जिले के प्रमुख सड़कों, पुल-पुलियों और सिंचाई संरचनाओं के उन्नयन एवं निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया। इनमें प्रमुख हैं:

  • सिरगिट्टी–सरवानी–पासीद–अमलडीहा–बरतोरी–दगोरी मार्ग (69 करोड़ 79 लाख 94 हजार रुपये)

  • नेहरू चौक–दर्रीघाट मार्ग (32 करोड़ 9 लाख 15 हजार रुपये, 10.70 किमी)

  • कोनी–मोपका बायपास मार्ग (59 करोड़ 55 लाख 27 हजार रुपये, 13.40 किमी)

  • करमा–बरभांठा–सरगाढोड़ी मार्ग (4.20 किमी, 4 करोड़ 78 लाख 86 हजार रुपये)

  • बिलासपुर–रतनपुर–कटघोरा मार्ग (1.40 किमी, 2 करोड़ 99 लाख 87 हजार रुपये)

  • भरदैयाडीह–कलमीटार मार्ग (2.30 किमी, 2 करोड़ 89 लाख रुपये)

  • सीपत नवाडीह चौक–दर्राभाठा–लीलागर पुल मार्ग (4.525 किमी, 6 करोड़ 70 लाख 58 हजार रुपये)

  • दबकी नाला पर पुल और पहुंच मार्ग (2 करोड़ 20 लाख 91 हजार रुपये)

  • जांजी गांव–सीआईएसएफ कॉलोनी तक सीसी रोड (1.675 किमी, 6 करोड़ 96 लाख 84 हजार रुपये)

  • नवीन सामुदायिक भवन निर्माण (99 लाख 99 हजार रुपये)

See also  बिहार विधानसभा में राजनीति परिवारों की छाया, RJD और HAM(S) में उच्च वंशवादी प्रतिनिधित्व

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिले के ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में पुल निर्माण, सड़क निर्माण और जल संरचनाओं के उन्नयन का भी शिलान्यास किया। इनमें शिवघाट बैराज से मंगला एसटीपी तक सड़क निर्माण, बगधर्रा–गौरखुरी, सरगोड़–कुरदर, झरना–बैगा मोहल्ला, बागथपरा मार्गों पर पुल निर्माण, पीएम जनमन योजना के तहत आमागोहन–छपरापारा और कुम्हड़ाखोल में पुल निर्माण, तथा खारंग, कोपरा, बहतराई, पेंडारी, लखराम और अकलतरी जलाशयों की लाइनिंग और मरम्मत शामिल हैं।

इन विकास कार्यों के माध्यम से बिलासपुर जिले में सड़क, पुल, सिंचाई, शैक्षणिक और शहरी बुनियादी संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। ये परियोजनाएँ न केवल वर्तमान जरूरतों को पूरा करेंगी, बल्कि आने वाले वर्षों में बिलासपुर को आधुनिक, सक्षम और समृद्ध जिला बनाने की दिशा में मजबूत आधारशिला साबित होंगी।