मुढ़ीपार मार्ग की बदहाल सड़कें: अंबुजा सीमेंट संयंत्र और प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीण परेशान
बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम रवान से मुढ़ीपार मार्ग पर यात्रा करना लोगों के लिए मुसीबत का सबक बन चुका है। अंबुजा सीमेंट संयंत्र के ट्रक यार्ड से गुजरने वाला यह मार्ग कई वर्षों से जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो गया है। मार्ग के किनारे लंबे समय से एक गहरा गड्ढा बना हुआ है, जिसके कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। विद्युत व्यवस्था न होने से रात में इस रास्ते पर आवाजाही बेहद जोखिम भरी हो जाती है।
यह मार्ग स्कूली बच्चों का भी रोज़ाना रास्ता है, जिससे उनकी सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। मार्ग पर 6-7 क्रेशर प्लांट संचालित हैं, जिनसे प्रतिदिन ओवरलोड बड़े-बड़े हाईवा ट्रक गुजरते हैं। इन वाहनों से उड़ने वाली धूल और धुएं के कारण रवान, कुकुरदी और मुढ़ीपार के लोग गंभीर परेशानी झेल रहे हैं।
कद्दावर नेताओं के गांव में भी सड़क की दुर्दशा
मुढ़ीपार गांव बलौदाबाजार के कई दिग्गज नेताओं का निवास स्थल है, जिनमें एक पूर्व विधायक भी शामिल हैं। इसके बावजूद सड़क की मरम्मत के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि जिला प्रशासन और सीमेंट संयंत्र के अधिकारी भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, लेकिन वे भी इस समस्या को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।
सीएसआर फंड का उपयोग सवालों के घेरे में
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंबुजा सीमेंट संयंत्र का प्रबंधन सीएसआर फंड का इस्तेमाल विकास कार्यों में करने का दावा करता है, लेकिन सड़क मरम्मत जैसे बुनियादी कार्यों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय निवासी राकेश वर्मा, रवि बरसाती वर्मा और सोनू ग. ने बताया कि बारिश के बाद सड़कों की हालत और बिगड़ गई है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। क्षतिग्रस्त सड़कों पर वाहनों के बार-बार खराब होने से खर्च भी बढ़ रहा है।
प्रबंधन की चुप्पी और ग्रामीणों की मांग
जब (अडानी) अंबुजा सीमेंट संयंत्र प्रबंधन से इस संबंध में संपर्क किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला। सड़क पर बने बड़े गड्ढे लगातार दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और संयंत्र प्रबंधन से तत्काल सड़क की मरम्मत या नए निर्माण की मांग की है।
