futuredछत्तीसगढताजा खबरें

मोहतरा में जल्द शुरू होगा गौधाम: घुमंतु पशुओं के लिए मिलेगी राहत, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

अर्जुनी | बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी गौधाम योजना के तहत बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम मोहतरा में जल्द ही गौधाम की शुरुआत होने जा रही है। इस केंद्र के शुरू होने से न सिर्फ आवारा और घुमंतु पशुओं को राहत मिलेगी, बल्कि पशुधन संरक्षण और ग्रामीण आजीविका को भी नई दिशा मिलेगी।

बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने मोहतरा में निर्माणाधीन गौधाम का निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यों को 10 दिनों के भीतर पूर्ण करने तथा संचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पशु शेड, चारा कक्ष, चरागाह क्षेत्र और सेग्रीगेशन शेड सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

24 घंटे रहेगा चारे-पानी की सुविधा

गौधाम के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र में सड़क पर घूमने वाले मवेशियों के लिए यह एक सुरक्षित आश्रयस्थल बनेगा। यहां पशुओं के लिए 24 घंटे विश्राम, चारा और पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि खेतों में फसलों को नुकसान से भी बचाया जा सकेगा।

See also  टोनाटार में पोला पर्व पर छत्तीसगढ़ी खेल महोत्सव, ग्रामीणों ने उठाया आनंद

ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार, महिलाओं को मिलेगा दायित्व

कलेक्टर ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों से अपील की कि गौधाम के सुचारु संचालन में वे पूर्ण सहयोग करें। साथ ही उन्होंने महिला समूहों को स्वच्छता, कचरा संग्रहण और आजीविका संबंधी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। पशु प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए एक और अतिरिक्त शेड निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।

गौधाम में होगी आधुनिक व्यवस्थाएं

गौधाम में करीब 20 लाख रुपये की लागत से शेड एवं चारा कक्ष का निर्माण किया गया है, जहां लगभग 100 मवेशियों को रखा जा सकता है। भविष्य में पशुओं की संख्या बढ़ने पर एक और शेड और चारा कक्ष का निर्माण किया जाएगा। पानी की सुविधा के लिए बोरवेल कराया गया है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। गौधाम संचालन के लिए संचालक का चयन किया जा चुका है, जिसे गौसेवा आयोग से अनुबंधित किया जाएगा।

See also  संघ का कार्य पूरे देश को संगठित करने का, देश का जिम्मा सबकी जिम्मेदारी : डा,मोहनराव भागवत

योजना का व्यापक उद्देश्य

गौधाम योजना का मूल उद्देश्य घुमंतु गौवंश का वैज्ञानिक संरक्षण, नस्ल सुधार, चारे की समुचित व्यवस्था, गौ-उत्पादों को बढ़ावा देना और ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है। इसके अंतर्गत चरवाहों और गौसेवकों को मासिक मानदेय और मवेशियों के चारे हेतु निर्धारित राशि दी जाएगी। प्रत्येक गौधाम में अधिकतम 200 पशुओं के रख-रखाव की क्षमता होगी।

अधिकारियों की उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. नरेंद्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएं और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

रूपेश वर्मा,पत्रकार अर्जुनी/बलौदाबाजार