futuredछत्तीसगढ

मिरगी शाला में संपन्न हुई पालक-शिक्षक प्रथम बैठक, विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

अर्जुनी, 3 अगस्त 2025। शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी में पालक-शिक्षक प्रथम बैठक गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन तथा उपस्थित पालकों के साथ राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय की युवा एवं इको क्लब ‘मिशन लाइफ’ की अध्यक्ष डिंपल सेन ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इको क्लब के अन्य सदस्य विद्यार्थियों ने भी अतिथियों का स्वागत कर आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाई।

बैठक में अतिथि व अध्यक्षता:
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसरपंच रोशन साहू थे तथा अध्यक्षता शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष लुकेश कुमार साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष चेतना साहू तथा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शाला प्रबंधन समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक हेमकुमार देवांगन द्वारा किया गया।

बैठक में प्रमुख चर्चाएँ:
बैठक में बच्चों की शिक्षा, अनुशासन, नियमित उपस्थिति, स्वास्थ्य, पोषण सहित कुल 12 विषयों पर शिक्षकों द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभी विषयों को जीवंत उदाहरणों व संवाद के माध्यम से रोचक व प्रभावी बनाया गया।

See also  छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त, 553 करोड़ की राशि डीबीटी से अंतरित

विद्यार्थी सम्मान एवं न्योता भोज:
सत्र 2024–25 की केंद्रीकृत परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 8वीं एवं 5वीं के विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
वहीं प्रफुल्ल चंद पाठक महाराज द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को न्योता भोज कराया गया। उनकी बहुओं ने पूरी और खीर वितरित की। इस सेवा भाव के लिए शिक्षकों को गमछा, रसोइयों को साड़ी और महाराज जी को शाला परिवार की ओर से मोमेंटो भेंट कर आभार जताया गया।

कार्यक्रम समापन एवं आभार
प्रधानपाठक ईश्वर प्रसाद रजक ने सभी पालकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समापन घोषणा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरीश कुमार वर्मा (प्राथमिक प्रधानपाठक) सहित शिक्षकगण गजपति प्रसाद ध्रुव, हेमकुमार देवांगन, सत्यनारायण बंजारे, प्रेम माया ध्रुव एवं माधुरी कंवर का विशेष सहयोग रहा।

रुपेश वर्मा, अर्जुनी