futuredछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने हेतु आइसोलेशन वार्डों का व्यापक विकास

रायपुर, 2 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ में कोविड-19 जैसी महामारियों से निपटने की तैयारियों को सुदृढ़ करने और आम जनता तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा ठोस पहल की गई है। इमरजेंसी कोविड रिस्पांस एंड हेल्थ सिस्टम प्रिपेयर्डनेस पैकेज (ईसीआरपी) के अंतर्गत प्रदेश के 571 स्वास्थ्य केंद्रों – जिनमें 62 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 385 उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं 124 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं – में अतिरिक्त आइसोलेशन वार्ड स्वीकृत किए गए हैं।

इनमें से 422 भवनों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, जबकि शेष 141 वार्डों का कार्य तेजी से प्रगति पर है। ये सभी आइसोलेशन वार्ड भविष्य की स्वास्थ्य आपात स्थितियों के लिए राज्य को तैयार बनाएंगे और वर्तमान स्वास्थ्य प्रणाली को अधिक व्यापक व सशक्त बनाएंगे।

उल्लेखनीय है कि नाबार्ड पोषित योजना के तहत भी राज्य के 25 जिला अस्पतालों में 20 बिस्तरों और 170 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 10 बिस्तरों के आधुनिक आइसोलेशन वार्ड विकसित किए गए हैं। इनका निर्माण कोविड महामारी के दौरान मरीजों के पृथक उपचार के लिए किया गया था।

See also  1855 का संथाल हूल: जब तीर-कमान ने ब्रिटिश शासन को दी चुनौती

वर्तमान में महामारी की सक्रिय स्थिति न होने के कारण इन भवनों का नवाचारपूर्ण वैकल्पिक उपयोग किया जा रहा है। कहीं यह भवन चिकित्सा उपकरणों और दवाओं के सुरक्षित भंडारण के लिए स्टोर रूम के रूप में प्रयुक्त हो रहे हैं, तो कहीं इन्हें प्रशिक्षण केंद्र या बैठक कक्ष के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है। इस बहुउद्देशीय उपयोग से न केवल स्वास्थ्य संस्थानों की कार्यक्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि आकस्मिक परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने की क्षमता भी सशक्त हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेशन वार्ड का भवन तकनीकी कारणों से अभी तक हैंडओवर नहीं हो पाया है। आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कर जल्द ही इसे भी स्वास्थ्य सेवाओं में सम्मिलित किया जाएगा।

इन सभी आइसोलेशन वार्डों को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर अल्प सूचना में ही इन्हें क्रियाशील किया जा सके। राज्य सरकार की यह पहल छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़, सक्षम और भविष्य की किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

See also  छत्तीसगढ़ बनेगा लॉजिस्टिक्स का हब: कैबिनेट ने 140 करोड़ की नई नीति को दी मंजूरी