मल्दी हाईस्कूल में 21 छात्राओं को मुख्यमंत्री सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण
अर्जुनी। भाटापारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दी के शासकीय हाईस्कूल में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना के तहत कक्षा नवमी की 21 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम में शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद वर्मा एवं सरपंच भारती वर्मा ने कहा कि यह योजना शिक्षा को निरंतर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। साइकिल मिलने से बालिकाओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और पढ़ाई-लिखाई की निरंतरता बनी रहेगी।
साइकिल प्राप्त कर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। वितरण अवसर पर शाला प्रबंधन विकास समिति उपाध्यक्ष शत्रुघ्न लाल वर्मा, शिक्षक महेश वर्मा, हेमीन वर्मा, प्रदीप बघेल, प्राचार्य एस.के. भसगौरी, शिक्षक पी.के. सोनी, एल.आर. गोड, एम.के. साहू, सुश्री दुर्गावती वर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित रहे।
