मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शामिल हुए लोहड़ी के कार्यक्रम में
रायपुर, 16 जनवरी 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज यहां फाफाडीह चौक के पास राजा भवन में छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा आयोजित लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री बघेल ने सभी लोगों को लोहड़ी की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी से जुड़ा यह पर्व पूरे देश में अलग-अलग क्षेत्रों में मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल आदि अलग-अलग नामों से मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री ने सिक्ख समाज द्वारा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जमीन की मांग पर कहा कि यदि सिक्ख समाज इसके लिए आगे आता है, तो राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। श्री महेन्द्र सिंह छाबड़ा ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर सिक्ख समाज के युवाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह होरा, कार्यक्रम के संयोजक श्री सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।