\

स्वदेशी आंदोलन के आर्य नायक पंजाब केसरी लाला लाजपतराय

स्वाधीनता का संघर्ष केवल राजनैतिक या सत्ता केलिये ही  नहीं होतावह स्वत्व, स्वाभिमान, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और मानसिक अस्मिता के लिये भी होता हैइस सिद्धांत के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले थे पंजाब केशरी लाला लाजपतराय। उनका जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के फिरोजपुर में हुआ थाउनका परिवार आर्यसमाज से जुड़ा थाअपने क्षेत्र के सुप्रसिद्ध व्यवसायी उनके पिता मुंशी राधा कृष्ण आजाद संस्कृत के विद्वान थे उन्हे फारसी और उर्दू का भी ज्ञान थामाता गुलाब देवी भी विदुषी थीं। वे एक आध्यात्मिक और धार्मिक मूल्यों केलिये महिला थीं। अध्ययन और लेखन परिवार की परंपरा थीइसीलिए सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति समर्पण के संस्कार लाला लाजपतराय जी को बचपन से मिले थे

आर्य समाज से संबंधित होने के कारण वे अपनी बात को तथ्य और तर्क के साथ रखना उनके स्वभाव में आ गया थाघर में आध्यात्मिक और धार्मिक पुस्तकों का मानों भंडार थाइनके अध्ययन के साथ उन्होंने वकालत की परीक्षा उत्तीर्ण की और रोहतक तथा हिसार आदि नगरों में वकालत करने लगे थेउनका बचपन केवल अध्ययन में नहीं बीता थाउनमें छात्र जीवन से ही मित्रों की टोली बनाकर असामाजिक तत्वों से मुकाबला करने की प्रवृत्ति रहीवे जहाँ भी रहे, जिस भी विद्यालय में पढ़े, उन्होंने ऐसी टोलियाँ बनाईं और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का प्रतिकार कियाजब बड़े हुये, सामाजिक और वकालत के जीवन में आये तब प्रतिकार का यह दायरा और बढ़ाअब वे असामाजिक तत्वों के साथ शासकीय कर्मचारियों द्वारा जन सामान्य के साथ किये जाने वाले शोषण पूर्ण व्यवहार का भी खुलकर प्रतिकार करते थेइससे उनकी ख्याति बढ़ीवे अपने जिले में ही नहीं पंजाब में लोकप्रिय हो गये

निजी जीवन में उन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती से विधिवत दीक्षा ली और आर्य समाज के विस्तार में भी उनकी भूमिका  महत्वपूर्ण रहीउन्होंने लाला हंसराज एवं कल्याण चन्द्र दीक्षित के साथ मिलकर महर्षि दयानन्द एंग्लो वैदिक विद्यालयों की मानों एक श्रृंखला ही स्थापित कीइनमें से अनेक संस्थान आज भी संचालित हैं।  आज के समय इन्हें डीएवी स्कूल्स व कालेज के नाम से जाना जाता है। 1890 से 1900 के बीच देश के अनेक स्थानों पर अकाल और किसी महामारी का प्रकोप आयालाखों करोड़ो लोग बेहाल रहेलालाजी ने इस पीड़ित मानवता की सेवा केलिये और अनेक स्थानों पर शिविर लगाए और स्वयंसेवकों की टोलियाँ बनाई और पीडित मानवता की सेवा की

1893 में अखिल भारतीय कांग्रेस का अधिवेशन लाहौर में हुआइसकी अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने कीलाला जी इस अधिवेशन में कांग्रेस के सदस्य बने और समाज सेवा के साथ वे राजनैतिक क्षेत्र में भी सक्रिय हुयेकांग्रेस का यह पहला अधिवेशन ऐसा था जिसमें स्वतंत्रता की भी बात उठीऔर इस बात को उठाने वाले लाला लाजपतराय जी थेपर तब इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गयाचूँकि कांग्रेस अब तक नागरिक अधिकार और समानता की ही बात कर रही थीजब कांग्रेस अधिवेशन में स्वायत्ता पर एक राय न बन सकी तब लाला जी ने नौजवानों को संगठित कर स्वायत्ता का वातावरण बनाने का अभियान छेड़ा। लालाजी चाहते थे कि भारतीय नौजवान अपने इतिहास के महापुरुषों और आदर्श चरित्र को समझें। इसके लिये उन्होंने स्वयं साहित्य रचना की इन रचनाओं में  शिवाजी महाराज, भगवान श्रीकृष्ण, मैजिनी, गैरिबॉल्डी एवं कई अन्य महापुरुषों की जीवनियाँ हिन्दी में लिखीं। उन्होने देश में और विशेषतः पंजाब में हिन्दी के प्रचार-प्रसार का भी अभियान चलाया। देश में संपर्क भाषा के रूप में हिन्दी को स्थापित करने के लिये एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया और संकल्प पत्र भी भरवाये

अंग्रेजों ने जब साम्प्रदायिक आधार पर बंगाल का विभाजन किया गया था तो लाला लाजपत राय ने बंगाल के सुप्रसिद्ध नेताओं सुरेंद्रनाथ बनर्जी और विपिनचंद्र पाल से मिलकर पूरे देश में एक बड़ा आँदोलन खड़ा कियाइसी आँदोलन के बाद “त्रिदेवों”  एक टोली बनी जिसमें लाजपतराय,  विपिन चंद्र पाल बाल गंगाधर तिलक थेइस टोली को इतिहास ने “लाल, बाल, पाल” के नाम से जानाइस तिकड़ी ने मानों ब्रिटिश शासन की नाक में दम कर दिया थाइस टोली ने स्वतंत्रता संग्राम में वो नये नये नारे दिये, असहमति और विरोध के स्वर मुखर किये तथा भारतीय समाज में स्वत्व और स्वाभिमान जागरण का अभियान चलायाइसके चलते इस लाल-बाल-पाल को पूरे देश में भारी समर्थन मिला,स्वदेशी अपनाने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील 1906 में  इन्ही त्रिदेव ने की थी जिसे बाद में गाँधी जी ने अपनायाब्रिटेन में तैयार हुए सामान का बहिष्कार और व्यावसायिक संस्थाओं में हड़ताल का यह क्रम 1906 से ही आरंभ हो गया था

लालाजी के विचारों में स्पष्टवादिता थीवे स्वावलंबन और स्वाधीनता की बात खुलकर करते थेकांग्रेस में एक समूह ऐसा था जो नागरिक सम्मान और नागरिक अधिकार की बात तो करता था किन्तु स्वाधीनता की बात खुलकर नहीं करता थाइसलिये तब कांग्रेस में दो दल माने गयेएक नरम दल और दूसरा गरम दललाला जी गरम दल के नेता थेवे इसी नाम से लोकप्रिय हुए।

लाला लाजपत राय अक्टूबर 1917 में अमेरिका गए, वहां उन्होंने न्यूयॉर्क में “इंडियन होम रूल लीग ऑफ अमेरिका” नामक  संगठन की स्थापना की। यह संगठन अमेरिका में भारतीय जनों की स्वाधीनता की आवाज उठाने का माध्यम बनालालाजी तीन साल अमेरिका रहेउन्होने वहाँ रहने वाले भारतीयों और भारतीय जनों से सद्भाव रखने वाले लोगों को जोड़ा। तीन साल बाद फरवरी 1920 को लाला जी भारत लौटे  वे देशवासियों के महान नायक बन चुके थे। 1920 में उन्होंने कलकत्ता में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में एक खास सत्र की अध्यक्षता कीजलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ उन्होंने पंजाब में एक बड़ा आंदोलन किया। उन्होंने पंजाब में 1920 में असहयोग आंदोलन का नेतृत्व कियालेकिन लालाजी असहयोग आंदोलन में खिलाफत आँदोलन को जोड़ने के पक्ष में नहीं थेइसलिये उन्होंने कांग्रेस इंडिपेंडेंस पार्टी का गठन किया

साइमन कमीशन का विरोध और बलिदान

साइमन कमीशन 3 फरवरी 1928 को भारत पहुंचाउसका विरोध करने वालों में लालाजी अग्रणी थेयह कमीशन भारत में संवैधानिक सुधारों की समीक्षा एवं रपट तैयार करने के लिए बनाया गया था इसमें कुल सात सदस्य थे। कहने केलिये यह संवैधानिक सुधार आयोग था पर उसका उद्देश्य भारत में एक ऐसा संवैधानिक ढांचा तैयार करना था जो अंग्रेजों की मंशा के अनुरूप काम करे और  भारतीय समाज और व्यवस्था पर अपना नियंत्रण और मजबूत कर सके। इसलिए इसका पूरे देश में भारी विरोध हुआलोग सड़कों पर निकल कर धरना प्रदर्शन करने लगे“साइमन वापस जाओ” का नारा पूरे देश में गूंज उठा। 30 अक्टूबर 1928 को लाहौर में साइमन कमीशन के विरोध में एक प्रदर्शन का आयोजन हुआ। जिसका नेतृत्व लालाजी कर रहे थे।

प्रदर्शन में भारी जनसैलाब उमड़ाइसे देखकर अंग्रेज अधिकारी सैड्रस बुरी तरह बौखलाया। उसने प्रदर्शन कारियों पर लाठीचार्ज का आदेश दे दियापुलिस टूट पड़ी। प्रदर्शन कारियों को बुरी तरह पीटना आरंभ कर दियालाला लाजपत राय ने पुलिस को रोकना चाहाइससे अंग्रेज अफसर और भड़के तथा लाला जी पर ही प्रहार आरंभ कर दिये दिया उन्हे घेरकर लाठियों से बुरी तरह पीटा गयाइससे लालाजी घायल हो गएकिसी प्रकार उन्हे उठाकर ले जाया गयाशरीर का ऐसा कोई अंग न था जहाँ चोट न लगी होउनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और  17 नवंबर 1928 को उन्होंने संसार से विदा ले ली।

लाला जी ने नौजवान क्रान्तिकारियो की एक बड़ी टोली तैयार की थीइनमें चन्द्रशेखर आजाद, भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव आदि  क्रांतिकारी लालाजी को अपना आदर्श मानते थे। जब क्राँतिकारियों को पता चला कि उनके आदर्श और प्रेरणास्रोत लालाजी को अंग्रेजों ने से पीट कर लालाजी को हत्या की इसपर क्राँतिकारियों द्वारा लाला जी के बलिदान का प्रतिशोध लेने का निर्णय हुआ अंततः 17 दिसंबर 1928 को उनपर लाठीचार्ज का आदेश देने वाले ब्रिटिश पुलिस अफसर सांडर्स को गोली मार दी गई। बाद में सांडर्स की हत्या के मामले में ही राजगुरु, सुखदेव और भगतसिंह को फांसी की सजा सुनाई गई। इस तरह लाला जी और उनकी बनाई हुई टोली के बलिदान के साथ मानों संघर्ष के युग का अंत हुआ पर स्वाधीनता संघर्ष के जो बीजारोपण लाला जी ने 1893 के कांग्रेस अधिवेशन में किया था वही अंततः एक वृक्ष बना और 15 अगस्त 1947 को भारत स्वाधीन हो सका।

One thought on “स्वदेशी आंदोलन के आर्य नायक पंजाब केसरी लाला लाजपतराय

  • November 17, 2024 at 19:38
    Permalink

    शत शत नमन🙏🙏🙏

Comments are closed.