योग से अवसाद निवारण पर शोध, खोमेश साहू को पीएचडी
रायपुर/ योग विज्ञान के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के योग विभाग के शोधार्थी खोमेश साहू को “अवसाद रोग का योगोपचार” विषय पर सफल शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। यह उपाधि उन्हें प्रो. भगवंत सिंह (सेवानिवृत्त आचार्य एवं विभागाध्यक्ष) के निर्देशन में प्रदान की गई। शोध की मौखिकी परीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के प्रो. गोपाल साहू एवं क्षेत्रीय अध्ययनशाला रायपुर के विभागाध्यक्ष प्रो. एल.एस. गजपाल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
मौखिकी परीक्षा के दौरान शोधार्थी खोमेश साहू ने बताया कि योग के विभिन्न आयाम—सूर्य नमस्कार, उत्साहवर्धक आसन, भस्त्रिका व सूर्यभेदी प्राणायाम, और महामृत्युंजय मंत्र के अभ्यास द्वारा अवसादग्रस्त व्यक्ति को अंतर्मुखी से बहिर्मुखी बनाने में सहायता मिलती है। यह शोध मनोविज्ञान और योग का प्रभावशाली समन्वय प्रस्तुत करता है।
छत्तीसगढ़ के पहले UGC-JRF योग शोधार्थी
खोमेश साहू वर्ष 2019 में UGC-JRF (योग विषय) में सफलता प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के पहले प्रतिभागी बने। उन्होंने यह कीर्तिमान जनरल श्रेणी से 72% अंकों के साथ 23 वर्ष की आयु में स्थापित किया, जो प्रदेश के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया।
प्रेरक जीवन यात्रा: नौकरी छोड़ी, योग चुना
खोमेश की जीवन यात्रा संघर्षों से प्रेरित रही है। वर्ष 2018 में उन्होंने डाक विभाग में पोस्ट मास्टर (गट्टासिल्ली, जिला-धमतरी) की सरकारी नौकरी छोड़कर योग में अनुसंधान का मार्ग चुना। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर, मोहदी तथा स्वतंत्रता सेनानी स्कूल, मेघा में हुई। इसके पश्चात उन्होंने गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर से बीएससी फॉरेस्ट्री (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) किया। वहीं से उन्हें योग और अध्यात्म की ओर रुचि हुई, जिसके चलते उन्होंने रायपुर में स्नातकोत्तर कर योग में शोध प्रारंभ किया।
श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में योग विभाग प्रमुख
वर्तमान में खोमेश साहू श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी, नया रायपुर में योग विभाग प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। वे ऋषि-मुनियों द्वारा प्रतिपादित योग को जन-सामान्य तक पहुंचाने का सशक्त अभियान चला रहे हैं, जिसमें 20 से 80 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है।
परिवार और गुरुजनों का गौरव
खोमेश साहू के इस उपलब्धि पर पिता श्री रूपचंद साहू एवं माता श्रीमती कामती साहू ने मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. हेमंत शर्मा, प्रो. कप्तान सिंह, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. वंदना काले, डॉ. प्रियंका शुक्ला, डॉ. योगेश साहू, डॉ. अर्चना शर्मा सहित अनेक पारिवारिक सदस्य और विद्वतजन उपस्थित रहे।