कविंदर गुप्ता लद्दाख के नए उपराज्यपाल नियुक्त, बी.डी. मिश्रा की ली जगह
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है। उन्होंने ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी. डी. मिश्रा का स्थान लिया है, जो 2023 से इस पद पर कार्यरत थे।
राजनीतिक रूप से सक्रिय और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से लंबे समय से जुड़े गुप्ता का जम्मू-कश्मीर की राजनीति में खासा अनुभव रहा है। उन्होंने किशोरावस्था में ही संघ से जुड़ाव बना लिया था और आपातकाल के दौरान जेल भी गए थे।
1978-79 में वह विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पंजाब प्रांत के सचिव रहे, और 1993 से 1998 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रहे। स्थानीय राजनीति में कदम रखने के बाद वह 2005 से 2010 तक तीन बार जम्मू के मेयर भी रहे।
2014 में उन्होंने गंधीनगर विधानसभा सीट से तत्कालीन मंत्री रमन भल्ला को हराकर विधायक बनने की उपलब्धि हासिल की। इसके बाद वह जम्मू-कश्मीर बीजेपी के महासचिव भी रहे।
हालांकि, उनका राजनीतिक करियर कुछ विवादों से अछूता नहीं रहा। 2018 में जम्मू स्थित सुंजवान सेना शिविर पर हुए आतंकी हमले के लिए उन्होंने रोहिंग्या समुदाय को ज़िम्मेदार ठहराया था, जिस पर विपक्ष ने तीखी आपत्ति जताई और उनके बयान को विधानसभा कार्यवाही से हटाना पड़ा।
उसी वर्ष उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद उन्होंने कठुआ में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना को “छोटी सी बात” बताया था, जिससे राजनीतिक गलियारों में भारी विवाद खड़ा हो गया था।
2020 में उन्होंने रोशनी एक्ट के तहत ज़मीन के हस्तांतरण को “लैंड जिहाद” बताया, जिसके बाद खुद उन पर भी राजस्व विभाग की ज़मीन कब्जाने के आरोप लगे। हालांकि, उन्होंने इन आरोपों से साफ इनकार किया।
केंद्र सरकार की इस नियुक्ति के साथ कविंदर गुप्ता को लद्दाख जैसे संवेदनशील और रणनीतिक रूप से अहम क्षेत्र में प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी गई है।