विधानसभा सत्र की तैयारी में कार्य मंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
रायपुर, 14 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा सत्र के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले विधायी एवं अन्य कार्यों की योजना एवं रूपरेखा तय करना था।
बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर और विधायक धर्मजीत सिंह सहित कार्य मंत्रणा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्य मंत्रणा समिति की यह बैठक आगामी सत्र के सुचारु संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण आधार साबित होगी।