futuredछत्तीसगढ

कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग में एलुमनाई मीट–2025 संपन्न, देश-विदेश से 400 से अधिक पूर्व छात्र हुए शामिल

रायपुर, 27 दिसंबर 2025/ दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं का भव्य मिलन समारोह एलुमनाई मीट–2025 संपन्न हुआ। इस अवसर पर “स्ट्रेंथनिंग द प्रोफेशनल अलायंस अमंग एलुमनाई” विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल तथा छत्तीसगढ़ से लगभग 400 पूर्व छात्रों ने सहभागिता की। इसके अतिरिक्त कतर, कनाडा और अमेरिका से भी 5 पूर्व छात्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व छात्रों ने अपने-अपने शैक्षणिक, व्यावसायिक और जीवन अनुभव साझा किए।

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस समारोह में अतिथियों के रूप में अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सवाडा, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर, वैशालीनगर (भिलाई) विधायक रिकेश सेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. संजय शाक्य, डॉ. मनोज गेंदले, डॉ. सुधीर उपरीत तथा कुलसचिव डॉ. बी.पी. राठिया भी शामिल हुए। विशेष अतिथियों में मीनल सिंह, पायल अहवाल, ही कंके, चूय तथा ब्रिगेडियर डॉ. अमित रस्तोगी उपस्थित रहे।

See also  53 नगरीय निकायों में ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स सुविधा शुरू, घर बैठे कर भुगतान से नागरिकों को बड़ी राहत

अहिरवारा विधायक डोमनलाल कोर्सवाडा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण छात्र आज शासन में पशु चिकित्सक के रूप में, सेना, बैंकिंग, कॉर्पोरेट क्षेत्र, पुलिस सेवा, प्रशासनिक सेवाओं सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं और प्रदेश तथा देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

पूर्व छात्र अपने पुराने साथियों और शिक्षकों से मिलकर अत्यंत आनंदित दिखाई दिए। अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने स्वागत भाषण में कहा कि विश्वविद्यालय और पूर्व छात्रों के बीच लगभग 40 वर्षों का रिश्ता है, जो आज पुनः जीवंत हो उठा है। यह एक स्वाभाविक और भावनात्मक क्षण है, जहाँ सभी एक-दूसरे के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विधायक डोमनलाल कोर्सवाडा ने कहा कि आज का दिन स्मृतियों को ताजा करने का अवसर है। विधायक ललित चन्द्राकर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार विकास कार्यों में पूर्व छात्रों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। विधायक रिकेश सेन ने इस आयोजन को उत्सव बताते हुए कहा कि यह पल सभी के लिए हमेशा यादगार रहेगा।

See also  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “गाय धर्म एवं विज्ञान” ग्रंथ का किया विमोचन, छात्रों के लिए बताया उपयोगी संदर्भ

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने एलुमनाई मीट के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम संस्थान और पूर्व छात्रों के बीच मजबूत सेतु का कार्य करते हैं। विजय अग्रवाल ने कहा कि यहाँ उपस्थित सभी पशु चिकित्सक अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएँ दे रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. के.के. ध्रुव द्वारा किया गया।