नवोदय लवन के खिलाड़ियों ने बढ़ाया जिले का मान, राष्ट्रीय खेलों में बनाई जगह
बलौदाबाजार (लवन)। जवाहर नवोदय विद्यालय लवन, बलौदा बाजार के विद्यार्थियों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन करते हुए विभिन्न खेलों में क्लस्टर व रिजनल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के चार होनहार खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इनकी यह सफलता पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बनी है।
क्रिकेट में अक्षांश कश्यप का चयन राष्ट्रीय स्तर पर
कक्षा आठवीं के छात्र अक्षांश कश्यप (पिता – कपिल कश्यप, माता – शालिनी कश्यप) ने ढेंकनाल, ओडिशा में आयोजित रिजनल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चयन प्राप्त किया है। अब वह कुरुक्षेत्र, हरियाणा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
टेबल टेनिस में सुयश मिरि ने दिखाया दम
इसी कक्षा के छात्र सुयश मिरि (पिता – भगवान दास मिरि, माता – सरिता मिरि) ने रायपुर में आयोजित रिजनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अब वे आसाम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टेबल टेनिस के लिए अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
बैडमिंटन में तनिष्का सेठ ने दिलाया गौरव
कक्षा दसवीं की छात्रा तनिष्का सेठ (पिता – प्रदीप कुमार, माता – मंदोदरी सेठ) ने अंगुल, ओडिशा में आयोजित रिजनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की है। तनिष्का अब कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश में अगस्त माह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगी।
बास्केटबॉल में अनुराग चौहान का चयन
कक्षा बारहवीं के छात्र अनुराग चौहान (पिता – सुमेर चौहान, माता – सीमा चौहान) ने गूना, मध्यप्रदेश में आयोजित रिजनल स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चयन प्राप्त किया है। वे वहीं राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
विद्यालय प्राचार्या का बधाई संदेश
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बी. गिरजा ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की मेहनत, समर्पण और नियमित अभ्यास का यह परिणाम है। इन खिलाड़ियों की सफलता से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी, जिससे वे भी खेलों में रुचि लेकर आगे बढ़ेंगे।
समग्र विकास की दिशा में नवोदय विद्यालय की पहल
नवोदय विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व दिया जाता है। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न खेल गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, जिनमें चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के अवसर मिलते हैं।
इस सफलता से विद्यालय परिवार, अभिभावकों तथा क्षेत्रवासियों में हर्ष और गर्व की भावना है। सभी ने अक्षांश, सुयश, तनिष्का और अनुराग को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।