futuredछत्तीसगढताजा खबरें

जिला पंचायत सीईओ ने की विकास योजनाओं की गहन समीक्षा, कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश

जिला पंचायत बलौदाबाजार की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहराई से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में धीमी गति और कार्य में लापरवाही को लेकर सीईओ ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी। इस दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उप अभियंता राम प्रसाद जोशी की गैरहाजिरी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें अवैतनिक रखने के निर्देश दिए गए।

इन योजनाओं की हुई समीक्षा

समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया गया:

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य की स्थिति

  • मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण एवं भंडारण कार्य

  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत रिवॉल्विंग फंड (RF) एवं सामुदायिक निवेश निधि (CFF) की स्थिति

  • महिला स्व-सहायता समूहों के गठन की स्थिति एवं संतृप्तता

  • स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के अंतर्गत एफएसटीपी (FSTP), प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और ओडीएफ स्थायित्व

  • अटल डिजिटल सेवा केंद्रों की कार्यप्रगति

See also  छत्तीसगढ़ में अब हर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन अनिवार्य, अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे बच्चों के लिए केवल जन्म प्रमाण पत्र ही वैध आधार

सीईओ ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीईओ ने यह भी कहा कि योजनाओं का प्रभाव धरातल पर दिखना चाहिए और इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। बैठक में विभागीय अधिकारी, तकनीकी स्टाफ और संबंधित परियोजनाओं के प्रभारी उपस्थित थे।