\

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पहचान विकासगढ़ी के रुप में

रायपुर, 19 मई 2018/मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ का दूरस्थ वनांचल का जशपुर जिला विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब यह जिला विकासगढ़ी के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।
जशपुर जिला विकास का गढ़ है और विकास के मामले में देश में एक उदाहरण बन गया है। जब प्रधानमंत्री विकास कार्यो के लिए जिलों को सम्मानित करते हैं, तो जशपुर का नाम सबसे पहले आता है।
जशपुर विकास को रोकने वाला नहीं, किसी को प्रतिबंधित करने वाला नहीं, लोगों को गले लगाने वाला जिला है। जागरूक महिलाओं को ज्यादा ताकत देने वाला और विकास को मजबूत करने वाला जिला है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री डॉ.सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान आज जशपुर जिले के विकासखंड मुख्यालय कांसाबेल में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव के जशपुर जिले के विकास में योगदान को याद किया।
गृृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णु देवसाय, संसदीय सचिव श्री शिव शंकर पैकरा और राज्यसभा सांसद श्री रणविजय सिंह जूदेव विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे।