जशपुर जिले में गणेश विसर्जन झांकी के दौरान हादसा, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को पाँच लाख की सहायता
रायपुर, 03 सितम्बर 2025। जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के जुरुडांड में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया। इस घटना में तीन लोगों की असमय मृत्यु हो गई तथा कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री साय ने अपने संदेश में कहा – “यह हृदयविदारक दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस कठिन घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।”
मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन को तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में सक्रिय होने तथा घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी घायल के उपचार में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और उन्हें तुरंत बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।
राज्य सरकार ने हादसे में दिवंगत तीनों व्यक्तियों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। साथ ही सभी घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को यह भी निर्देशित किया कि वे लगातार पीड़ित परिवारों के संपर्क में रहें और उन्हें हर संभव सहयोग एवं संबल प्रदान करें।
जशपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गणेशोत्सव बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। विसर्जन के समय निकलने वाली झांकी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। ऐसे में यह हादसा पूरे समाज के लिए दुखद और असहनीय है।