\

जशपुर के नमन खुंटिया बना प्रदेश का टॉपर, संकल्प के 12 छात्र टॉप-10 में शामिल

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष भी जशपुर जिले ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए प्रदेशभर में परचम लहराया है। संकल्प जशपुर के छात्र नमन खुंटिया ने 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। लगातार तीसरे वर्ष जशपुर जिले से टॉपर मिलने पर जिले में हर्ष का माहौल है।

प्रदेश की प्रावीण्य सूची में इस बार कक्षा 10वीं से कुल 14 और कक्षा 12वीं से 1 विद्यार्थी जशपुर जिले से शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यार्थियों, उनके पालकों, शिक्षकों और संकल्प संस्थान को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

जिले का दबदबा बरकरार

जशपुर जिले की शैक्षणिक संस्था संकल्प एक बार फिर सुर्खियों में रही। इस बार संकल्प जशपुर के 11, संकल्प पत्थलगांव के 1, सेजेस इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर के 1, और प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर के 1 छात्र ने टॉप-10 में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

प्रदेश के टॉपर नमन खुंटिया

नमन खुंटिया, जो कि पत्थलगांव नगर के निवासी हैं, ने 10वीं परीक्षा में 99.17% अंक प्राप्त कर राज्य में अव्वल स्थान पाया है। नमन के पिता श्री अर्जुन यादव एक दुकान चलाते हैं, और उनकी माता श्रीमती हरावती यादव ने इस गौरवशाली क्षण पर अत्यंत खुशी व्यक्त की। परिवार का कहना है कि नमन शुरू से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर रहा है।

अन्य मेधावी छात्र

इस बार प्रदेश की मेरिट सूची में जशपुर जिले के निम्न विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया:

  • टीपेश प्रसाद यादव – 98.83% (तीसरा स्थान)

  • युवराज पैंकरा – 98.50% (पांचवां स्थान)

  • पुर्णिमा पैंकरा – 98.17% (सातवां स्थान)

  • अंकित कुमार यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र बंजारे, पूजा चौहान – 98% (संयुक्त आठवां स्थान)

  • करिना टोप्पो, रितु कुर्रे – 97.83% (संयुक्त नौवां स्थान)

  • माही डनसेना – 97.67% (दसवां स्थान)

  • संजना पैकरा (संकल्प पत्थलगांव) – 98% (आठवां स्थान)

  • अनुष्का सिंह (सेजेस इंग्लिश मीडियम जशपुर) – 98.17% (सातवां स्थान)

  • स्तुति पांडेय (प्रयास विद्यालय) – 98% (आठवां स्थान)

12वीं में भी जशपुर की चमक

डीपीएस जशपुर की एक छात्रा ने 98.70% अंक के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, संकल्प जशपुर के छात्र अंबीराज पहाड़िया, जो कि पहाड़ी कोरवा समुदाय से आते हैं, ने 96% अंक हासिल किए हैं, जो सामाजिक रूप से भी एक प्रेरणादायक उपलब्धि है।

संस्थान का सराहनीय योगदान

संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी संस्था के संजीव शर्मा सहित सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।