futuredछत्तीसगढ

बड़े पैमाने पर प्रशासनिक तबादले, आई ए एस रवि मित्तल बने जनसम्पर्क आयुक्त

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने तबादले की सूची निकाली है तथा IAS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जशपुर और सूरजपुर के कलेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। नए जनसंपर्क आयुक्त के पद पर IAS रवि मित्तल की नियुक्ति की गई है और जनसम्पर्क आयुक्त IPS मयंक श्रीवास्तव की सेवाएं गृह विभाग को लौटा दी गई हैं।

इसके अलावा IAS जन्मजेय मोहबे को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS जगदीश सोनकर को संयुक्त सचिव मंत्रालय में पोस्टिंग दी गई है। सूरजपुर कलेक्टर के पद पर IAS एस जयवर्धन को नियुक्त किया गया है, जबकि IAS विजय दयाराम को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। IAS तुलिका प्रजापति को मानपुर मोहला कलेक्टर बनाया गया है और IAS रोहित व्यास को जशपुर कलेक्टर नियुक्त किया गया है। अन्य महत्वपूर्ण तबादलों में, IAS प्रतिष्ठा ममगई को जिला पंचायत बस्तर का सीईओ और IAS जयंत नाहटा को जिला पंचायत दंतेवाड़ा का सीईओ बनाया गया है।

See also  छत्तीसगढ़ में किसानों को मिलेगा नैनो डीएपी का लाभ, सरकार ने भंडारण और वितरण की व्यापक योजना बनाई