आईटी हब, मेडिसिटी और कमर्शियल हब के साथ नवा रायपुर बनेगा रोजगार और व्यापार का केंद्र
रायपुर। नवा रायपुर आने वाले समय में न केवल छत्तीसगढ़ की नई राजधानी के रूप में बल्कि आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक विकास के प्रमुख केंद्र के रूप में भी उभरने जा रहा है। राज्य सरकार को यहां लगभग सात लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। आगामी वर्षों में यहां स्थापित होने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, आईटी हब, मेडिसिटी, खेल अकादमियां और व्यापारिक केंद्र प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे।
विकास की नई दिशा
राज्य सरकार के अनुसार, नवा रायपुर में आईटी पार्क, डेटा सेंटर, फार्मा हब, मेडिसिटी और एजुकेशन हब जैसी परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। यहां लगभग 200 एकड़ में मेडिसिटी, 142 एकड़ में फार्मास्यूटिकल हब, 30 एकड़ में रेडीमेड गारमेंट पार्क और 30 एकड़ में फर्नीचर क्लस्टर तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर और लाइवलीहुड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है।
रोजगार और व्यापार के अवसर
सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा और व्यापारिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा। नवा रायपुर अब एक्सप्रेस-वे, रेलवे और एयरपोर्ट से सीधे जुड़ चुका है, जिससे यह ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है।
तैयार हैं विधानसभा और मंत्रालय भवन
राजधानी के स्वरूप को पूर्णता देने के लिए मंत्रालय, विधानसभा भवन और मंत्रियों के आवास बनकर तैयार हैं। विधानसभा भवन का लोकार्पण राज्य स्थापना दिवस (1 नवंबर) को किया जाएगा। वहीं राजभवन और रेलवे स्टेशन का कार्य भी अंतिम चरण में है।
प्रमुख आकर्षण और परियोजनाएं
- 
सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी): सेक्टर-21 में 2.65 लाख वर्गफीट में बना यह कॉम्प्लेक्स नवा रायपुर का नया व्यापारिक केंद्र होगा। यहां जल्द ही इमर्सिव होलोग्राफिक एंटरटेनमेंट सेंटर और गोकुल सुपर मार्केट शुरू किए जाएंगे। 
- 
स्मार्ट स्कूल: आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस विश्वस्तरीय स्कूल विकसित किए जा रहे हैं, जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। 
- 
एरोसिटी: एयरपोर्ट के पास 216.63 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रही एरोसिटी में होटल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और व्यावसायिक संस्थान शामिल होंगे। 
- 
कमर्शियल हब: सेक्टर 23, 24, 34, 35 और 40 में फैले 1083 एकड़ क्षेत्र में 1000 से अधिक थोक दुकानें बन रही हैं, जिससे आसपास के राज्यों को भी लाभ मिलेगा। 
- 
शहीद स्मारक और अमर जवान ज्योति: ग्राम परसदा में शहीद स्मारक और अमर जवान ज्योति का निर्माण कार्य जारी है। यहां 2700 शहीदों के नाम अंकित किए जाएंगे। 
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 पर विशेष फोकस
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 में इन परियोजनाओं की झलक देखने को मिलेगी। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले कुछ वर्षों में नवा रायपुर देश के शीर्ष स्मार्ट शहरों में शामिल हो जाए।


 
							 
							