futuredछत्तीसगढ

बलौदाबाजार की लेखिका इंदु वर्मा को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि का सम्मान

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत ठेलकी की युवा और उभरती लेखिका इंदु वर्मा ने अपने लेखन से जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सोनाखान के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह की जीवनी लेखन के लिए जानी जाने वाली इंदु वर्मा की पुस्तक “शहीद वीर नारायण सिंह की गाथा” राष्ट्रीय पुस्तक न्यास द्वारा प्रकाशित की गई है। इस उपलब्धि के बाद उन्हें राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति से मिलने का अवसर भी मिल चुका है।

अब भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा उन्हें आगामी 15 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में 2 मई 2025 को आमंत्रण पत्र भेजा गया था और उनका 12 अगस्त को रेल आरक्षण भी हो चुका है। यह उपलब्धि बलौदाबाजार जिले के लिए गर्व का विषय है।

इंदु वर्मा की यह सफलता प्रधानमंत्री पुस्तक माला योजना के अंतर्गत आई है, जिसमें देश की 22 आधिकारिक भाषाओं और अंग्रेजी में आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में करीब 16,000 प्रतिभागी शामिल हुए थे। इनमें से चयनित 75 लेखकों की पुस्तकों का विमोचन हुआ, जिसमें इंदु वर्मा की पुस्तक भी शामिल थी।

See also  सावन की मिठास, लोकगीतों की सुरभि और प्रेम का उत्सव कजरी तीज

ग्राम पंचायत ठेलकी निवासी इंदु वर्मा ने छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की संपूर्ण जीवनी लिखी, जिसे राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत ने प्रधानमंत्री की मेंटरशिप योजना के अंतर्गत प्रकाशित किया। इस योजना का उद्देश्य 30 वर्ष से कम आयु के युवा लेखकों को प्रशिक्षित करना, पढ़ने-लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देना और भारतीय लेखन को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करना है।

यह योजना 2021-22 में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत शुरू की गई थी। इसके तहत चयनित लेखकों को 6 माह तक प्रति माह 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति और पुस्तक की कीमत का 10% आजीवन रॉयल्टी प्रदान की जाती है।

इंदु वर्मा को इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध लेखक विक्रम संपत ने बधाई दी और ऑटोग्राफ भी मांगा। उनकी इस उपलब्धि से न केवल बलौदाबाजार बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गौरव महसूस हो रहा है।