आईआईएम रायपुर ने सिडबी के साथ मिलकर शुरू किया एंटरप्रेन्योरशिप में एडवांस्ड सर्टिफिकेट प्रोग्राम
रायपुर — भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM रायपुर) ने भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के सहयोग से एंटरप्रेन्योरशिप एंड न्यू वेंचर क्रिएशन में एक नया एडवांस्ड सर्टिफिकेट प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह 18 महीने का विशेष कार्यक्रम शुरुआती स्तर के उद्यमियों को मजबूत कारोबारी नींव और व्यवहारिक कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
संस्थान के अनुसार, इस कार्यक्रम में लगभग 30 प्रतिभागियों को चुना जाएगा, जिन्हें सफल उद्यम खड़ा करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक व्यावहारिक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाएगा।
30 अगस्त 2024 तक आवेदन, साक्षात्कार 15 अगस्त से
आईआईएम रायपुर ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 रखी गई है, जबकि साक्षात्कार प्रक्रिया 15 अगस्त 2024 से शुरू होगी।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राम कुमार काकानी ने कहा, “भारत के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को साकार करने में नए उद्यमियों की भूमिका बेहद अहम है। इसी दृष्टि से सिडबी के साथ मिलकर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है ताकि नए उद्यमियों को उद्योग के विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष अनुभव और दिशा मिल सके।”
उन्होंने बताया कि संस्थान के संकाय सदस्यों ने शिक्षण और व्यावहारिक अनुभव का संतुलन बनाते हुए इस व्यापक कार्यक्रम को डिज़ाइन किया है।
ऑनलाइन-ऑफलाइन लर्निंग और इंडस्ट्री इंटरैक्शन
कार्यक्रम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के लर्निंग मॉड्यूल शामिल किए गए हैं, जिससे प्रतिभागियों को हाइब्रिड शिक्षण अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, केस स्टडी, वास्तविक व्यापारिक अभ्यास और उद्योग विशेषज्ञों के सत्र भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
इस कोर्स का संचालन प्रो. सत्यसिबा दास द्वारा किया जाएगा, जबकि प्रो. सरोज कुमार पाणि को-डायरेक्टर के रूप में कार्यक्रम का मार्गदर्शन करेंगे।
आईआईएम रायपुर का यह प्रयास देश में उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती देने और युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

