वरिष्ठ साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया की नई कृति “इदं राष्ट्राय” का विमोचन
अजमेर/तुलसी जयंती के पावन अवसर पर 11 अगस्त को राजस्थान क्षेत्र शिक्षा समूह को बैठक के दौरान अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान के क्षेत्रीय संयुक्त मंत्री वरिष्ठ साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया की नई कृति “इदं राष्ट्राय” का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय क्षेत्रीय प्रचारक श्रीयुत निम्बाराम जी के शुभ कर कमलों से हुआ।
इस अवसर पर परिषद के पालक अधिकारी एवं प्रसिद्ध विचारक श्री हनुमान सिंहजी राठौड़ भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि श्रीगुरूजी गोलवरकर के प्रेरणादायी जीवन प्रसंगों पर केंद्रित यह पूर्णांकी नाटक संघ की राष्ट्रसेवा संकल्पना को भी स्पष्ट करता है।
उल्लेखनीय है कि चौरसिया की अब तक 46 कृतियां प्रकाशित हुई हैं, जिनमें विवेकानंद के बाल्यकाल पर केंद्रित एन बी टी से प्रकाशित “मेधावी नरेंद्र” बिहार, हरियाणा, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में समग्र शिक्षा के तहत भी शामिल की गई है।