\

स्विच ऑफ फोन की भी मिलेगी लोकेशन : फाइंड माई डिवाइस

नई दिल्ली। गूगल ने अपग्रेड फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क को रोलआउट कर दिया है। यह नई कैपिबिलिटी के साथ आया, जिसके बाद ऑफलाइन या स्विच ऑफ फोन को भी आसानी से सर्च किया जा सकेगा। अभी इस फीचर को अमेरिकी और कनाडा में जारी किया है और जल्द ही दुनिया के अन्य देशों में पेश किया जाएगा। फाइंड माई डिवाइस का क्राउडसोर्ड नेटवर्क पर काम करता है। यह नेटवर्क गुम या चोरी हुए स्मार्टफोन को खोजने में मदद करेगा। गूगल का फाइंड माई डिवाइस ठीक एप्पल के फाइंड माई नेटवर्क की तरह है। यह अपग्रेडेड फाइंड माई डिवाइस एंड्राइड 9 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा।

 

पहले इंटरनेट की पड़ती थी जरूरत, पुराने फाइंड माई डिवाइस सर्विस के लिए इंटरनेट की जरूरत होती थी। यानी अगर मोबाइल या टैबलेट गुम हो गया है और उसमें इंटरनेट कनेक्टविटी है तो वह डिवाइस की लोकेशन और उसमें रिंग कर देगा। अगर इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं है, तो ये फीचर काम नहीं करेगा।

ऑफलाइन भी करेगा काम
नया फाइंड माई डिवाइस नेट्वर्क यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है। यह लेटेस्ट अपग्रेड मोबाइल और टेबलेट को ऑफलाइन होने के बाद भी खोजने में मदद करेगा। इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स ऑफलाइन मोबाइल को रिंग बजा सकेंगे और गूगल मैप्स पर उसकी लोकेशन भी देख सकेंगे। यह जानकारी टेकक्रंच की रिपोर्ट से मिली। आने वाले समय में इसका सपोर्ट दूसरे प्रोडक्ट पर भी मिलेगा।

स्विच ऑफ फोन की भी मिलेगी लोकेशन
अपग्रेडेड फाइंड माई नेटवर्क नेटवर्क यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, नया फाइंड माय डिवाइस मोबाइल के खिच ऑफ होने के बाद भी उसकी लोकेशन खोजने में मदद करेगा। अभी यह फीचर पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को मिलेगी। हालांकि दूसरे ब्रांड के डिवाइस तक ये फीचर कब तक आएगा, उसके बारे मे अभी तक कोई ऑफिशियल टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है।