छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, जहाँ 21 नक्सलियों — जिनमें 13 महिलाएँ शामिल हैं — ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। आईजी पी. सुंदरराज ने कहा कि नक्सलियों के पास अब सिर्फ दो विकल्प हैं: आत्मसमर्पण या मुकाबला। मुख्यमंत्री विश्वदेव साई ने इसे सरकार की ‘पुना मर्गेम’ और ‘पुनर्वास नीति’ की सफलता बताया, वहीं सीआरपीएफ ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले के-9 डॉग ‘इगो’ को सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी।