futuredखबर राज्यों से

एलन मस्क ने छोड़ा ट्रंप प्रशासन का साथ, DOGE मिशन से दिया इस्तीफा

बिलियनयर उद्यमी एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार और स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉई के रूप में निभाई जा रही भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। मस्क को सरकारी खर्चों में कटौती और दक्षता लाने के उद्देश्य से बनाए गए “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)” की स्थापना में प्रमुख भूमिका दी गई थी।

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने कार्यकाल के समापन की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “एक स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉई के रूप में मेरा निर्धारित कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे सरकारी खर्चों को कम करने का अवसर दिया। मुझे विश्वास है कि DOGE मिशन समय के साथ और भी मजबूत होगा और यह सरकार में कार्यशैली का हिस्सा बन जाएगा।”

मस्क के इस फैसले की घोषणा ऐसे समय में आई है जब उन्होंने हाल ही में ट्रंप प्रशासन के ‘बिग, ब्यूटीफुल’ खर्च विधेयक की आलोचना की थी। यह विधेयक सरकार की ओर से 1.6 ट्रिलियन डॉलर की अनिवार्य खर्चों में कटौती का दावा करता है, जिसमें अब तक का सबसे बड़ा वेलफेयर सुधार शामिल है। हालांकि, एलन मस्क ने इस विधेयक पर निराशा जताई। CBS न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे यह देखकर निराशा हुई कि यह भारी खर्च वाला बिल बजट घाटे को और बढ़ाता है और DOGE टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों को कमजोर करता है। मेरा मानना है कि कोई बिल या तो बड़ा हो सकता है या खूबसूरत, लेकिन दोनों एक साथ नहीं।”

See also  राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता परेड-2025 में चयनित हुई छत्तीसगढ़ की झांकी

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हम इस बिल पर फिर से बातचीत करेंगे। मुझे भी इसकी कुछ बातों से खुशी नहीं है, लेकिन कई बातें बेहद अच्छी भी हैं।”

मस्क ने टेस्ला की हालिया अर्निंग्स कॉल में यह भी बताया कि वे अब अपनी ऊर्जा और समय का अधिक हिस्सा टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों को देंगे। उन्होंने कहा, “अब जबकि DOGE की बुनियादी संरचना तैयार हो चुकी है, मैं अगले महीने से अपना ज़्यादातर समय टेस्ला को दूंगा।”

एलन मस्क का यह कदम न केवल राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि इससे सरकारी कामकाज में टेक्नोलॉजी और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी को लेकर भी नए सवाल उठे हैं।