futuredछत्तीसगढ

केबिनेट मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाया आम का पौधा

अर्जुनी 21जुलाई 2025/ प्रदेश भर में एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में वन विभाग द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल चांपा में वन महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। उन्होंने अपने स्कूल परिसर में आम का पौधा लगाया।

मंत्री वर्मा ने विद्यालयीन छात्र-छात्राओं और ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि अभियान के तहत जिले भर में लगभग 6 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार अशोक जैन, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, ग्रामवासी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

रुपेश वर्मा, अर्जुनी
See also  महिलाओं की आत्मनिर्भरता की ओर नई पहल: रायपुर जिले में दीदियों ने शुरू की औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती