futuredछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ में 20 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती : बजट में घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार का दूसरा बजट आज विधानसभा में पेश हुआ। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बजट को स्वयं लिखकर प्रस्तुत किया। इस बार का बजट ‘GATI’ थीम पर आधारित है, जिसमें G का अर्थ गुड गवर्नेंस, A का एक्सलेरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, T का टेक्नोलॉजी और I का इंडस्ट्रियल ग्रोथ से है। पिछले वर्ष का बजट ‘GYAN’ थीम पर केंद्रित था।

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। शिक्षा विभाग को भी इस बजट में विशेष प्राथमिकता दी गई।

शिक्षा क्षेत्र में प्रमुख घोषणाएँ:

🔹 20 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती
🔹 PM श्री स्कूल योजना के लिए ₹277 करोड़ का प्रावधान
🔹 राष्ट्रीय जंबूरी आयोजन के लिए ₹10 करोड़
🔹 लोक शिक्षण संचालनालय के नए भवन के लिए ₹10 करोड़
🔹 रामकृष्ण आश्रम मार्ग निर्माण के लिए ₹10 करोड़
🔹 विभिन्न शालाओं के निर्माण हेतु ₹30 करोड़
🔹 सरगुजा, बस्तर, बलरामपुर, रायगढ़ और जशपुर में साइंस पार्क के लिए ₹7.5 करोड़
🔹 सरगुजा में मोबाइल साइंस लैब के लिए ₹3.5 करोड़
🔹 महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ₹3.25 करोड़
🔹 आदर्श महाविद्यालय स्थापना हेतु ₹75 करोड़
🔹 नया रायपुर में नवीन महाविद्यालय निर्माण के लिए ₹4.5 करोड़
🔹 10 महाविद्यालयों में छात्रावास निर्माण हेतु बजट प्रावधान

See also  नक्सल प्रभावित अंचलों में सड़क संपर्क को मजबूती, छत्तीसगढ़ को RCPLWEA योजना के तहत ₹195 करोड़ की केंद्रीय सहायता

नए नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेजों की सौगात

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि राज्य में 12 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे, जिससे इनकी संख्या 8 से बढ़कर 20 हो जाएगी। ये कॉलेज बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, बीजापुर, कुरूद, नया रायपुर, बैकुंठपुर, कांकेर, कोरबा और महासमुंद में खोले जाएंगे। इसके लिए ₹34 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

साथ ही, 6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे, जिनके लिए ₹6 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। ये कॉलेज बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायगढ़ और मनेंद्रगढ़ में खोले जाएंगे।

इसके अतिरिक्त, आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को अपग्रेड करने के लिए ₹100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

छत्तीसगढ़ सरकार के इस बजट में शिक्षा के सभी स्तरों को सशक्त करने की दिशा में व्यापक प्रयास किए गए हैं, जिससे प्रदेश के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।