पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दर्ज हुई एफ़ आई आर
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर इडी ने एफ़ आई आर दर्ज कर ली है। महादेव सट्टा मामले में अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फंसते हुए दिख रहे हैं। दरअसल ED के आवेदन पर ईओडब्ल्यू ने पूर्व CM भूपेश बघेल पर कुछ दिनों पूर्व 4 मार्च को FIR दर्ज कर लिया है। वहीं अब लोकसभा चुनाव से पहले उम्मीदवार भूपेश भूपेश बघेल पर FIR के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि ED के प्रतिवेदन मुताबिक छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप के माध्यम से सिंडिकेट बना कर अरबों का सट्टा खिलाया जा रहा था जिसमें एक के प्रमोटर्स,पुलिस अधिकारी, बड़े कारोबारियों सहित नेताओं के शामिल होने की बात कही गई और अब उन पर प्रथिमिकी दर्ज की गई है।
उल्लेखनीय है कि ऑफलाइन सट्टा के बाद सट्टेबाजों को सक्रिय करने महादेव सट्टा ऐप को लॉन्च किया गया और फिर व्हाट्सएप,फेसबुक,टेलीग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध सट्टा खिलाया गया।वहीं कार्यवाही से बचने महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने नेताओं,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का सहारा लिया और फिर प्रोटेक्शन मनी की व्यवस्था से सट्टेबाजों को अवैध सट्टेबाजी का खुलेआम समर्थन किया गया।