भाटापारा में डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती मनाने के साथ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी में प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
अर्जुनी, भाटापारा | महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की 125वीं जयंती पर मनवा कुर्मि क्षत्रिय समाज, नगर इकाई भाटापारा द्वारा पटपर चौक स्थित खूबचंद बघेल परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समाजजनों द्वारा उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मनवा कुर्मी समाज अर्जुनीराज के राजप्रधान श्री हरिराम वर्मा ने समाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए डॉ. बघेल के सामाजिक और राष्ट्रीय योगदान को याद किया।
इस श्रद्धांजलि सभा में नगर इकाई अध्यक्ष दीपक टिकरिहा, जयलाल कश्यप, रमेश वर्मा, खुमान सिंह वर्मा, हेमलाल वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, दीपक वर्मा, रामेश्वर वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, हितेंद्र वर्मा, प्रशांत वर्मा, कमल वर्मा, संदीप वर्मा तथा मीडिया प्रभारी रूपेश वर्मा सहित समाज के अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
इसी दिन, अर्जुनी के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी में 19 जुलाई को शाला प्रबंधन समिति (एसएमसी) की प्रथम मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पालकों, शिक्षकों और समिति सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बैठक में विद्यालय के सर्वांगीण विकास, स्वच्छता, बच्चों की उपस्थिति, शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार, शिक्षकों की आवश्यकता, मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों को लेकर गंभीर मंथन हुआ। इसके उपरांत एसएमसी पदाधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों को एक-एक गणवेश सेट वितरित किया। इस कदम से बच्चों और अभिभावकों में हर्ष और प्रेरणा का वातावरण बना।
बैठक में विद्यालय की समस्याओं, उपलब्धियों, नामांकन, शिक्षक संख्या, शौचालय, पेयजल, बाउंड्रीवाल, कक्षा फर्नीचर आदि विषयों पर सार्थक चर्चा की गई। सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर संकलित कर व्हाट्सएप समूह का गठन किया गया जिससे भविष्य में संवाद सशक्त हो सके।
बैठक में प्रधानपाठक ईश्वर प्रसाद रजक और समिति अध्यक्ष लुकेश कुमार साहू ने सदस्यों को धन्यवाद देते हुए शिक्षा में सामूहिक भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर सह-संयोजक गजपति प्रसाद ध्रुव, शिक्षक हेमकुमार देवांगन, सत्यनारायण बंजारे, पंचायत प्रतिनिधि रौशन साहू, उपसरपंच चेतना साहू, सदस्य खिलावन साहू, उदेराम सेन, माधुरी वर्मा, मालती वर्मा, ऋषि वर्मा, रमा ध्रुव सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।