दिल्ली के लाल किले में लव कुश रामलीला का मंचन, कलाकारों की भूमिकाएं घोषित
दिल्ली के लाल किले की मशहूर लव कुश रामलीला के मंच पर हिंदी सिनेमा के जाने-माने हास्य अभिनेता असरानी राजा जनक के प्रमुख मंत्री की भूमिका में नजर आएंगे। आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल रावण के पुत्र पराक्रमी मेघनाद का चरित्र निभाएंगे।
वहीं, मशहूर गायक शंकर साहनी केवट की भूमिका में संगीतमय संवाद के साथ नाव खेते दिखेंगे। लाल किला ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि रामलीला का मंचन 3 से 13 अक्टूबर 2024 तक होगा। इस वर्ष की रामलीला में कई नए और दिलचस्प तत्व शामिल किए गए हैं, जो दर्शकों को विशेष आकर्षण प्रदान करेंगे।