दिल्ली: लाल किला कार धमाके के दोषियों की तलाश में गृह मंत्री अमित शाह ने एजेंसियों को दिए सख्त निर्देश
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि लाल किला कार धमाके के पीछे सभी दोषियों को खोज निकाला जाएगा और जिनका भी इसमें हाथ पाया गया, उन्हें कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। यह बयान उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया, जिसमें उन्होंने घटना के बाद दूसरी समीक्षा बैठक की जानकारी दी।
अमित शाह ने कहा, “दिल्ली कार ब्लास्ट के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मैंने उन्हें इस घटना के पीछे हर एक दोषी को पकड़ने का निर्देश दिया। इसमें शामिल हर व्यक्ति हमारे एजेंसियों की पूरी कार्रवाई का सामना करेगा।”
यह धमाका सोमवार शाम को लाल किला या लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास Hyundai i20 कार में हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। धमाके का कारण फिलहाल अज्ञात है। जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी गई है।
घटना के कुछ ही घंटों बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें पुलवामा के एक डॉक्टर उमर उन नबी के तीन परिजन भी शामिल हैं। उमर उन नबी का नाम पहले फरीदाबाद आतंक मॉड्यूल मामले में सामने आया था, जिसमें 2,900 किलो विस्फोटक बरामद हुए थे। पुलिस ने बताया कि उमर उन नबी लाल किला धमाके के मामले में महत्वपूर्ण कड़ी हैं क्योंकि Hyundai i20 कार उन्हीं द्वारा खरीदी गई थी।
जांच में सामने आया कि उमर उन नबी तब से लापता हैं जब फरीदाबाद मॉड्यूल की जांच शुरू हुई। उनके परिजनों को सवालों के लिए पुलवामा जिले के कोइल गांव से हिरासत में लिया गया है।
घटना ने राजधानी दिल्ली में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है, और गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को मामले की जांच में पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया है।

