पिथौरा में दीपावली मिलन समारोह: पत्रकारिता और साहित्य का संगम, विधायक सम्पत अग्रवाल ने भवन निर्माण के लिए दी दस लाख की सहायता
पिथौरा, 10 नवम्बर 2025 / छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की पिथौरा इकाई द्वारा महासमुंद जिले के तहसील मुख्यालय पिथौरा में रविवार, 9 नवम्बर को जिला स्तरीय दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्थानीय वन काष्ठागार सभागार में दो सत्रों में सम्पन्न हुआ।
पहले सत्र के मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी रहे, जबकि दूसरे सत्र में बसना क्षेत्र के विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रथम सत्र में विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कवि मीर अली मीर और हास्य कवि कृष्णा भारती ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम में खूब रंग भरा। मीर अली मीर ने दूसरे सत्र में भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने अपने संबोधन में पिथौरा में श्रमजीवी पत्रकार संघ के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और राजनीति लोकतंत्र की दो आंखें हैं, जिनके सहयोग से समाज में संतुलन और पारदर्शिता कायम रहती है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी और विधायक डॉ. अग्रवाल ने क्रमशः सुबह और शाम के सत्रों में पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। महासमुंद जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी और पिथौरा इकाई के अध्यक्ष मनोहर साहू ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। स्वागत भाषण में स्वप्निल तिवारी ने कहा कि यह आयोजन श्रमजीवी पत्रकार संघ की वर्षों पुरानी परंपरा है, जो पत्रकारों और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संवाद और सहयोग की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कवि सम्मेलन जोड़कर आयोजन को और जीवंत बनाया गया है।
दोनों सत्रों का संचालन मनोहर साहू ने किया। उन्होंने पत्रकारों के कार्य क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और जोखिमों का उल्लेख करते हुए कहा कि “पत्रकार सच्चाई दिखाने के लिए कई बार खतरे उठाते हैं।” उन्होंने जंगली हाथियों के कवरेज के दौरान हुई घटनाओं का उदाहरण साझा किया।
कार्यक्रम में महासमुंद जिले की पाँचों तहसीलों—सरायपाली, बसना, पिथौरा, बागबाहरा और महासमुंद—के पत्रकारों के साथ अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए। पहले सत्र में विशेष अतिथि के रूप में महासमुंद सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी की ओर से उनके प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, जिला पंचायत महासमुंद की सभापति रामदुलारी सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, वरिष्ठ पत्रकार नीरज गजेन्द्र और साहित्यकार स्वराज्य करुण ने संबोधित किया।
दूसरे सत्र की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द अवस्थी ने की। विशेष अतिथियों में जनपद पंचायत पिथौरा की अध्यक्ष उषा पुरुषोत्तम धृतलहरे, उपाध्यक्ष ब्रम्हानंद पटेल, प्रेस क्लब महासमुंद के अध्यक्ष रत्नेश सोनी, साहित्यकार कृष्णनंद दुबे, उमेश दीक्षित और जिला महासचिव ज़नाब खान उपस्थित थे।
इस अवसर पर समाज सेवा और रक्तदान जैसे सराहनीय कार्यों के लिए विभिन्न संस्थाओं और व्यक्तियों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कई बार रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को “रक्तवीर” की उपाधि से नवाजा गया।
शाम के सत्र में नन्हीं बालिकाओं ने समूह नृत्य और स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिन्हें विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स से जुड़े स्कूली बालक-बालिकाओं और शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।
दोनों सत्रों में मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन का संचालन श्रृंखला साहित्य मंच पिथौरा के अध्यक्ष प्रवीण प्रवाह ने किया।
कार्यक्रम के अंत में पारस्परिक संवाद, सौहार्द और पत्रकारिता की सामाजिक भूमिका पर सार्थक चर्चा हुई। कविताओं की गूंज के बीच यह आयोजन पत्रकारिता, साहित्य और समाज के एक सुंदर संगम के रूप में यादगार बन गया।
-स्वराज्य करुण
