futuredताजा खबरें

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गोंडी भाषा अनुवादक मोबाइल ऐप के सफल लॉन्च पर दी बधाई, ट्रिपल आईटी नया रायपुर की उपलब्धि पर गर्व

रायपुर, 05 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज एक विशेष भेंटवार्ता हुई, जिसमें ट्रिपल आईटी नया रायपुर के निदेशक प्रोफेसर ओमप्रकाश व्यास ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘आदि वाणी’ परियोजना के अंतर्गत विकसित गोंडी भाषा अनुवादक मोबाइल ऐप के सफल लॉन्च पर प्रोफेसर व्यास और उनकी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि इस उपलब्धि से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि गोंडी भाषा अनुवादक ऐप के माध्यम से गोंडी बोलने वाले जनजातीय भाई-बहनों की आवाज़ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचेगी। यह तकनीक उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के साथ-साथ शिक्षा और शासन-प्रशासन में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि ट्रिपल आईटी नया रायपुर भविष्य में भी ऐसे ही नवाचार और समाजोन्मुखी अनुसंधान से प्रदेश और देश का मान बढ़ाएगा।

प्रोफेसर ओमप्रकाश व्यास ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस परियोजना में गोंडी भाषा के लिए टेक्स्ट-टू-स्पीच और अनुवाद प्रणाली विकसित की गई है। इस प्रणाली के माध्यम से गोंडी से हिंदी और अंग्रेज़ी तथा इसके विपरीत अनुवाद संभव होगा। अब यह सुविधा मोबाइल ऐप के रूप में उपलब्ध है, जिसे आम नागरिक आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।

See also  छत्तीसगढ़ की धरा पर साहित्यकारों का महाकुंभ:23 से 25 जनवरी तक आयोजित होगा रायपुर साहित्य उत्सव–2026

उन्होंने बताया कि इस परियोजना में ट्रिपल आईटी नया रायपुर के साथ-साथ आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद और बिट्स पिलानी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी सहभागी हैं। यह परियोजना भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है।

प्रोफेसर व्यास ने कहा कि इस उपलब्धि से ट्रिपल आईटी नया रायपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। विशेष रूप से बस्तर अंचल के 30 लाख से अधिक गोंडी भाषी समुदाय को इस तकनीक से अपनी भाषा और संस्कृति की पहचान सुरक्षित करने और डिजिटल युग में अपनी आवाज़ बुलंद करने का अवसर मिलेगा।