futuredताजा खबरेंविश्व वार्ता

चीन का अमेरिका पर बड़ा आरोप: ट्रंप “तेल डाल रहे हैं आग में”, इजराइल-ईरान तनाव पर बयान

इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चीन ने अमेरिका और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है। चीन ने कहा है कि अमेरिका स्थिति को शांत करने के बजाय उल्टा “आग में घी डालने” जैसा काम कर रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय ने खास तौर पर ट्रंप के हालिया बयानों पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने ईरान को इजराइल से बातचीत करने की सलाह दी और तेहरान छोड़ने की चेतावनी भी जारी की।

“भड़काऊ बयान हालात को और बिगाड़ेंगे” – चीन

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने मंगलवार को बीजिंग में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “अगर कोई देश तनाव कम करने के बजाय धमकियां देता है, दबाव बनाता है या उकसाने वाले बयान देता है, तो इससे हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ेंगे।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देश, जिनका इजराइल पर खास प्रभाव है, उन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और तत्काल कदम उठाकर संघर्ष को फैलने से रोकना चाहिए।

See also  नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रारंभ, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

ट्रंप की चेतावनी पर चीन ने जताई नाराजगी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में लिखा, “हर किसी को तुरंत तेहरान छोड़ देना चाहिए!” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने कहा कि ऐसे बयान क्षेत्रीय शांति में बाधा डालते हैं और तनाव को और अधिक भड़का सकते हैं।

मध्य पूर्व को होगा सबसे बड़ा नुकसान: चीन

गुओ जियाकुन ने सोमवार को एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतावनी दी थी कि अगर इजराइल और ईरान के बीच तनाव और बढ़ा या यह टकराव किसी अन्य देश तक फैला, तो सबसे पहले और सबसे ज्यादा नुकसान मध्य पूर्व के देशों को झेलना पड़ेगा।

उन्होंने कहा, “चीन लगातार सभी पक्षों से संपर्क बनाए रखेगा और शांति स्थापना की कोशिशों में सहयोग करता रहेगा, ताकि इस क्षेत्र में और अस्थिरता न फैले।”

चीन ने अपने नागरिकों को इजराइल छोड़ने की सलाह दी

इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते हमलों को देखते हुए चीन ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द इजराइल छोड़ने का निर्देश दिया है। इजराइल स्थित चीनी दूतावास ने कहा है कि सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नागरिक जॉर्डन की ओर जमीनी मार्ग से निकल सकते हैं।

See also  अदृश्य राहों के अनदेखे संयोग : मनकही

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। आम नागरिकों पर हमले हो रहे हैं, बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है और सुरक्षा हालात अस्थिर हैं।”

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख