futuredस्वास्थ्य

गुडविल हॉस्पिटल में मधुमेह से पीड़ित बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

रायपुर, 31 मई 2025/  राजधानी रायपुर के गुडविल हॉस्पिटल में  आज एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम बाल मधुमेह से पीड़ित बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए आयोजित किया गया.  एक दिन के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से चयनित बच्चों और उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया।

सुप्रसिद्ध  चिकित्सक डॉ. सत्यजीत साहू ने कार्यक्रम में बाल मधुमेह के कारणों, इंसुलिन लगाने की तकनीक, आहार चिकित्सा, सिक डे मैनेजमेंट, इन्फेक्शन कंट्रोल और सामाजिक कलंक (सोशल स्टिग्मा) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उचित शुगर नियंत्रण के साथ इन सभी समस्याओं का समाधान संभव है।

कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए सांता क्लॉज की वेशभूषा में बच्चों के साथ खेल आयोजित किए गए, जिसके बाद बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और इस पहल की सराहना की।

बाल मधुमेह की रोकथाम के लिए समाज में जागृति लाने मनोनीत ब्रांड एम्बेसडर पूजा सोनी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और खुद को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाना चाहिए।

See also  छत्तीसगढ़ में व्यापारियों को बड़ी राहत: जीएसटी संशोधन और पुरानी वैट देनदारियाँ माफ करने की पहल

कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूजा, विभा, फनेश्वरी, आलिशा, मयंक, अविनाश और आसिफ ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख