futuredछत्तीसगढताजा खबरें

छत्तीसगढ़ में भालू के हमले से 2 की मौत, 4 घायल

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं के हमले में एक लड़की समेत दो लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी कि इस घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। 24 घंटे के भीतर बेलझिरिया गांव में भालुओं ने दो बार हमला किया। इस हमले में 13 साल की विद्या केवट और 32 साल के सुक्कूल प्रसाद की मौत हो गई, जबकि चरणसिंह खेरवार और रामकुमार घायल हो गए। इसके साथ ही, करगीकला गांव में भालुओं के एक और हमले में सेवक लाल यादव और सेमलाल गोंड घायल हुए हैं।

शुक्रवार शाम को विद्या केवट बकरी चराने खेत गई थी, तभी उसका सामना भालू से हुआ और उसने हमला कर दिया, जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार सुबह मशरूम इकट्ठा करने गए सुक्कूल प्रसाद और दो अन्य ग्रामीणों पर भालू ने फिर हमला किया, जिसमें सुक्कूल की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।

See also  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर–एसपी कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश: कानून-व्यवस्था, नशा नियंत्रण और साइबर सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं

जिले में पिछले डेढ़ महीने में भालुओं के हमले के 20 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।