futuredछत्तीसगढ

“छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम” डॉक्यूमेंट्री की विशेष स्क्रीनिंग, विद्यार्थियों और नागरिकों में उत्साह

बलौदाबाजार, 19 सितम्बर 2025। जिला प्रशासन बलौदाबाजार, वैदिक राज ट्रस्ट एवं डॉ. दीपक धनेश टिकरिहा के समन्वय से जिला ऑडिटोरियम में डॉक्यूमेंट्री फिल्म “छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम” की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम में 10 से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित लगभग 1200 लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की गई थी। समिति की समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया कि यह फिल्म विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व, सामाजिक सुधार, नैतिकता, शाकाहार, सात्विक जीवन शैली और छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा व संस्कृति की गहन समझ प्रदान करती है। इसी अनुशंसा के आधार पर यह विशेष प्रदर्शन आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि का संबोधन

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा— “इतिहास की धारा में कई नाम भुला दिए जाते हैं, लेकिन चिंताराम जैसे लोकनायक अपने असाधारण कार्यों और परोपकारी जीवन के कारण अमर हो जाते हैं। वे गरीबों के सहायक, शिक्षा और स्वास्थ्य के संवाहक तथा धर्मपरायण कार्यों में अग्रणी थे। ऐसी विभूतियों का जीवन नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का स्रोत है। जो समाज अपने इतिहास को भूल जाता है, वह जल्द ही अस्तित्व खो देता है।”

See also  छत्तीसगढ़ में अब हर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन अनिवार्य, अक्टूबर 2023 के बाद जन्मे बच्चों के लिए केवल जन्म प्रमाण पत्र ही वैध आधार

चिंताराम टिकरिहा का जीवन परिचय

बलौदाबाजार जिले के ग्राम बुड़गहन (करमदा) के निवासी चिंताराम टिकरिहा (1880–1982) 900 एकड़ कृषि भूमि के स्वामी होते हुए भी समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहे। उन्होंने विद्यालय और सड़क निर्माण हेतु भूमि दान दी। वर्ष 1974 में तुरतुरिया मंदिर का जीर्णोद्धार कराया। इसके अतिरिक्त उन्होंने असंख्य जरूरतमंद परिवारों के विवाह, दशगात्र और अन्य संस्कारों का खर्च स्वयं उठाया। अपनी अद्वितीय परोपकारी शक्ति और कार्यों के कारण उन्हें “छत्तीसगढ़ के भीम” कहा गया।

ऐतिहासिक उपलब्धि

हाल ही में इस डॉक्यूमेंट्री को “हाइएस्ट नंबर ऑफ इंडिविजुअल इंटरव्यूज फीचर्ड इन ए बायोग्राफिकल डॉक्यूमेंट्री” श्रेणी में वर्ल्ड रिकॉर्ड मिला है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ फिल्म जगत के इतिहास में पहली बार दर्ज हुई है। इस अवसर पर मंत्री वर्मा ने इस सम्मान को निर्देशक एस. अंशु धुरंधर को प्रदान किया और उन्हें बधाई दी।

गणमान्यजनों की उपस्थिति

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप, युवा संरक्षक कपिल कश्यप, बलौदाबाजार राज की राजप्रधान सुनीता वर्मा, युवाध्यक्ष रघुनन्दन बघमार, पलारीराज के राजप्रधान राम खिलावन वर्मा, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, गोपाल वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक रमाकांत झा, रामाधार पटेल, टेसुलाल धुरंधर और विजय केशरवानी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

See also  राज्य स्थापना दिवस 2025 पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भव्य राज्योत्सव, मंत्रीगण, सांसद और विधायक होंगे मुख्य अतिथि

विशेष स्क्रीनिंग में विद्यार्थियों और नागरिकों ने गहरी उत्सुकता दिखाई। आयोजन के समापन पर यह संदेश सामने आया कि ऐसे लोकनायकों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजहित में कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।