छत्तीसगढ़ सिंचाई परियोजना मंडल की 33वीं बैठक में 14 नई परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी
रायपुर, 14 नवंबर 2025 // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ सिंचाई परियोजना मंडल की 33वीं तथा वर्तमान सरकार की पहली बैठक संपन्न हुई. बैठक में सिंचाई क्षमता बढ़ाने, भूजल सुधारने और शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान 14 नई सिंचाई परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना और कृषि उत्पादन को मजबूती देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में सिंचाई नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिंचाई रकबा बढ़ने से किसानों को स्थायी लाभ मिलेगा, भूजल स्तर सुधरेगा और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था भी बेहतर होगी.
बैठक में सरगुजा, बस्तर और मैदानी क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार पर व्यापक चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने परियोजनाओं की रूपरेखा, लागत और अपेक्षित लाभों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि प्रदेश के संतुलित विकास के लिए सभी परियोजनाओं को गति दी जाए.
सरकार का अनुमान है कि इन परियोजनाओं से एक लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता विकसित होगी.
प्रमुख मंजूरियां: 14 नई सिंचाई परियोजनाएं
बैठक में जिन योजनाओं को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई, उनमें शामिल हैं:
-
देउरगांव बैराज सह उदवहन सिंचाई परियोजना, जिला बस्तर
-
मटनार बैराज सह उदवहन सिंचाई परियोजना, जिला बस्तर
-
मोहमेला–सिरपुर बैराज योजना, आरंग, जिला रायपुर
-
अहिरन से गाजरी नाला जल संवर्धन (खारंग–अहिरन लिंक परियोजना)
-
छपराटोला फीडर जलाशय परियोजना, कोटा, जिला बिलासपुर
-
कुम्हारी जलाशय जल क्षमता वृद्धि योजना, समोदा बैराज से कुम्हारी तक पाइपलाइन कार्य
-
सहगांव उदवहन सिंचाई योजना, धमधा, जिला दुर्ग
-
लमती फीडर जलाशय और नहर निर्माण, खैरागढ़–छुईखदान–गंडई
-
चौकी एनीकट से मोहारा एनीकट तक पेयजल पाइपलाइन योजना, जिला राजनांदगांव
-
बगिया बैराज सह दाबयुक्त उदवहन सिंचाई योजना, मैनी नदी, जिला जशपुर
-
परसाही दाबयुक्त उदवहन सिंचाई परियोजना, हसदेव बांगों परियोजना, जांजगीर–चांपा
-
मड़वारानी बैराज सह उदवहन सिंचाई योजना, जिला कोरबा
-
सिकासार जलाशय से कोडार जलाशय लिंक नहर (पाइपलाइन) योजना, पैरी परियोजना, गरियाबंद
-
पाराघाट व्यपवर्तन योजना से उदवहन फीडर सिंचाई कार्य, खारंग जलाशय, बिलासपुर
बैठक में उपस्थित
बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, ऊर्जा विभाग के सचिव रोहित यादव, मुख्यमंत्री के सचिव मुकेश कुमार बंसल, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, प्रमुख अभियंता इंद्रजीत उइके और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
