futuredछत्तीसगढ

किसानों के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बड़ी पहल : इस माह मिलेगा 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया

रायपुर, 01 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत मिली है। भारत सरकार ने राज्य के लिए 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया का आबंटन स्वीकृत किया है। इसमें सितम्बर माह के पहले सप्ताह में 20 हजार टन, दूसरे सप्ताह में 35 हजार टन और शेष 5 हजार टन की आपूर्ति माह के अंत तक सुनिश्चित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की हर आवश्यकता पर राज्य सरकार संवेदनशील है और यह अतिरिक्त आबंटन खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने में सहायक होगा।

यूरिया वितरण की स्थिति

  • चालू खरीफ सीजन के लिए 3.91 लाख मीट्रिक टन सहकारी क्षेत्र में और 3.11 लाख मीट्रिक टन निजी क्षेत्र में भंडारण किया गया है।

  • अब तक किसानों को 6.38 लाख मीट्रिक टन यूरिया वितरित किया जा चुका है।

  • यह आँकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि के 6.17 लाख मीट्रिक टन से अधिक है, जो इस बार की बेहतर आपूर्ति व्यवस्था को दर्शाता है।

See also  नवा रायपुर में ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण : मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और नागरिकों सहित किया श्रवण

नैनो खाद की उपलब्धता

  • नैनो यूरिया : 2.91 लाख बॉटल का भंडारण, जिसमें से 2.32 लाख बॉटल वितरित।

  • नैनो डीएपी : 2.38 लाख बॉटल का भंडारण, जिसमें से 1.85 लाख बॉटल वितरित।

खरीफ सीजन का लक्ष्य और उपलब्धि

  • केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए चालू खरीफ सीजन में 14.62 लाख टन रासायनिक खाद का लक्ष्य निर्धारित किया।

  • इसके विरुद्ध राज्य में 15.64 लाख टन खाद का भंडारण किया गया है।

  • अब तक किसानों को 13.19 लाख टन खाद वितरित किया जा चुका है।

  • यूरिया का 98 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है।

केंद्र और राज्य का समन्वय

कृषि मंत्री रामविचार नेताम और राज्य के सांसदों ने हाल ही में केंद्रीय उर्वरक मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के किसानों की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में लगातार संपर्क बनाए रखा गया, जिसके परिणामस्वरूप केंद्र से 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया का आबंटन स्वीकृत हुआ।

मुख्यमंत्री का आश्वासन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है
उन्होंने आश्वासन दिया कि –

  • खाद, बीज और सिंचाई जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सर्वोच्च प्राथमिकता है।

  • केंद्र और राज्य के समन्वित प्रयासों से खरीफ सीजन में किसानों को समुचित राहत मिलेगी।

  • छत्तीसगढ़ कृषि उत्पादन में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

See also  एक सामान्य उड़ान जो कभी नहीं लौटी: एक सच्ची और दिल दहला देने वाली कहानी