छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संस्थाओं में दो महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ
रायपुर, 31 जुलाई 2025 – छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग द्वारा राज्य सहकारी संस्थाओं के दो प्रमुख पदों पर नई नियुक्तियाँ की गई हैं। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम, 1960 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री श्रीनारायण सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिनियम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण, बिलासपुर के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी तीन वर्षों के लिए की गई है।
इसी क्रम में, शासन द्वारा सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री बिपिन मांझी (भा.प्र.से. 2009) को राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति भी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्षों की अवधि के लिए प्रभावी होगी।
इन नियुक्तियों के आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा उनके आदेशानुसार सहकारिता विभाग के उप सचिव श्री किशोर कुमार भुआर्य द्वारा जारी किए गए हैं।