futuredछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ में सड़क विकास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय मंत्री गडकरी की अहम बैठक

नई दिल्ली, 31 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके आधिकारिक निवास पर सौजन्य भेंट की। इस महत्वपूर्ण मुलाकात में छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण, चल रही सड़क परियोजनाओं की प्रगति तथा भविष्य की अधोसंरचना योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री ने राज्य में जारी प्रमुख सड़क परियोजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निर्माण कार्यों को समयसीमा में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के दूरस्थ एवं आदिवासी क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का कार्य तेज़ गति से किया जा रहा है, ताकि वहाँ के निवासियों को सुगम आवागमन, बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक अवसर प्राप्त हो सकें।

बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों और नवगठित जिलों में सड़क नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण पर विशेष चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बल देते हुए कहा कि सड़कें केवल यातायात का साधन नहीं, बल्कि समग्र विकास, रोज़गार, निवेश और सामाजिक परिवर्तन का आधार हैं।

See also  भारत के वैदिक पुनर्जागरण के स्तंभ: श्रीपाद दामोदर सातवलेकर

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राज्य सरकार की विकास प्राथमिकताओं की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को हर संभव सहयोग देती रहेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचलों में सड़कें पहुँचने से वहाँ विकास की नई धारा बहेगी और स्थायी परिवर्तन देखने को मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने “विजन 2047” के तहत छत्तीसगढ़ की दीर्घकालिक अधोसंरचना नीति से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। इस विजन में एकीकृत एवं पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था विकसित करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क संपर्क को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है ताकि राज्य के प्रत्येक नागरिक तक विकास की पहुँच सुनिश्चित हो सके।

यह भेंट न केवल छत्तीसगढ़ की अधोसंरचना योजनाओं के प्रति केंद्र-राज्य समन्वय को दर्शाती है, बल्कि एक विकसित और सुलभ छत्तीसगढ़ की दिशा में आगे बढ़ने की मजबूत नींव भी रखती है।