futuredताजा खबरें

जापान और दक्षिण कोरिया दौरे से लौटने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

रायपुर, 30 अगस्त 2025/ आठ दिन के जापान और दक्षिण कोरिया दौरे के बाद आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर लौटे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पारंपरिक कर्मा और पंथी नृत्यों से पूरा परिसर गूंज उठा। भारी संख्या में मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा और गजमालाओं से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

विदेश दौरे से निवेश और रोजगार की नई संभावनाएं

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया की यह यात्रा बेहद सफल रही है। इस दौरे से छत्तीसगढ़ में विदेशी निवेश और औद्योगिक विकास के नए रास्ते खुलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान यह तय हुआ कि जापान भारत में 6 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जिसमें बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा। एआई, सेमीकंडक्टर और रक्षा क्षेत्रों में निवेश बढ़ने से युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बनेंगे।

एआई, सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल और खाद्य प्रसंस्करण में निवेश की सहमति

मुख्यमंत्री ने बताया कि जापान और कोरिया से छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। एआई, सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश की सहमति बनी। साथ ही कई औद्योगिक संस्थानों ने निवेश प्रस्ताव भी दिए हैं।

See also  125वीं ‘मन की बात’ का हुआ सामूहिक श्रवण, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से किया विकसित छत्तीसगढ़ में भागीदारी का आह्वान

ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ का आकर्षण

मुख्यमंत्री ने बताया कि जापान के ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ का पवेलियन खास आकर्षण रहा। प्रतिदिन 30 हजार से अधिक लोग पहुंचे और राज्य की औद्योगिक व सांस्कृतिक संभावनाओं के बारे में जानकारी ली। छत्तीसगढ़ ने पहली बार अपनी पूरी प्रस्तुति जापानी भाषा में दी, जिससे निवेशकों तक संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचा।

पहली बार दक्षिण कोरिया पहुंचा छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि मंडल

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल दक्षिण कोरिया गया। यहां राज्य की जानकारी कोरियन भाषा में दी गई। इस दौरान आईसीसीके के साथ एमओयू हुआ, जो छत्तीसगढ़ का नॉलेज पार्टनर बनेगा और स्किल मैनपावर उपलब्ध कराने में मदद करेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब केवल देश के निवेश केंद्रों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरी दुनिया में अपने उत्पादों और निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देगा।