futuredछत्तीसगढ

छत्तीसगढ़ की नमी राय का स्वर्णिम प्रदर्शन, एक राखी सैनिक भाइयों के नाम अभियान, और भिलाई स्टील प्लांट के नए निदेशक की सौजन्य भेंट

एशियन अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नमी राय पारेख को स्वर्ण पदक

रायपुर निवासी नमी राय पारेख ने जापान के हिमेजी में 5 से 13 जुलाई तक आयोजित एशियन अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम डेडलिफ्ट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नमी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि से छत्तीसगढ़ की बेटियों को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर अंजय शुक्ला, अंजिनेश शुक्ला, सनी पारेख और अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान की सराहना

 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भेंट कर ‘एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान की जानकारी दी। इस पहल के तहत छत्तीसगढ़ के 33 जिलों की बुलबुल, गाइड, और रेंजर बहनों ने हस्तनिर्मित राखियां तैयार कीं, जो सीमा पर तैनात सैनिकों को भेजी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी और सैनिकों को भावनात्मक संबल मिलेगा।

See also  छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2025: आरक्षक संवर्ग पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

भिलाई स्टील प्लांट के नवनियुक्त निदेशक चित्त रंजन महापात्र की सौजन्य भेंट

भिलाई स्टील प्लांट के नवनियुक्त निदेशक चित्त रंजन महापात्र ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और पुष्पगुच्छ, शॉल, और श्रीफल भेंट कर सम्मान व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने महापात्र को उनकी नई नियुक्ति पर शुभकामनाएं दीं और सीएसआर फंड का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थानीय विकास में प्राथमिकता देने की अपील की।