futuredअपराधछत्तीसगढताजा खबरें

प्रेमिका और दो बच्चों की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ज़हर खाने का किया था दावा

जिले के तपकारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 36 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका और उसके दो मासूम बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोपी प्रमोद गिद्धी को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी और मृतका शुभद्रा ठाकुर एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शुभद्रा अपने पति से अलग रह रही थी। प्रमोद को शक था कि शुभद्रा किसी और से संबंध रख रही है, इसी शक में उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

घटना 22 जून की रात को जशपुर के साजबहार गांव में हुई। अगले दिन सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे की हालत में यह कह रहा है कि उसने अपनी प्रेमिका और उसके दो बच्चों को मार डाला है और उनके शव नदी किनारे दफना दिए हैं।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को बरामद किया। मृतकों में 14 वर्षीय एक लड़की और 6 वर्षीय लड़का शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्रमोद पहले शुभद्रा को जंगल में ले गया और बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने बच्चों को भी बुलाकर इसी तरह से मौत के घाट उतार दिया।

See also  आज दिनांक 26 अगस्त 2025 के प्रमुख समाचार एवं आलेख

हत्या के बाद, आरोपी ने तीनों शवों को युटियाल नदी के किनारे रेत में अलग-अलग स्थानों पर दबा दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार होकर रांची पहुंच गया था।

जब छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम आरोपी को रांची से जशपुर ला रही थी, तभी उसने रास्ते में यह कह कर सनसनी फैला दी कि उसने ज़हर खा लिया है। उसे तत्काल जशपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सशिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उस पर हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।