छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में STF के दो जवान घायल, सुरक्षा बलों की कार्रवाई तेज
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट किए जाने से दो विशेष कार्य बल (STF) के जवान घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब सुरक्षा बल क्षेत्र में चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत गश्त पर थे। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि विस्फोट मादेड पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ और इसका निशाना सुरक्षा बलों को ले जा रही वाहनों को बनाया गया।
आत्मनिर्भरता और खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुरक्षा बलों को आईईडी हमलों में इजाफे की आशंका के चलते अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। हालिया खुफिया जानकारी के अनुसार, माओवादी अब हथियारों और गोलाबारूद की कमी के कारण अधिकतर विस्फोटकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जैसा कि पीटीआई ने रिपोर्ट किया है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और COBRA कमांडो जैसे विशेषीकृत इकाइयां अपनी गतिविधियों को तेज कर चुकी हैं। इन ऑपरेशनों के दौरान माओवादियों के ठिकाने उजागर हो रहे हैं, साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की जा रही है।
सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाईयों के बावजूद नक्सलियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, और सुरक्षा एजेंसियां इस चुनौती से निपटने के लिए अपनी रणनीतियों में लगातार बदलाव कर रही हैं।